Next Story
Newszop

Top 7 Sarkari Naukri Last Date 2025: इस हफ्ते खत्म हो रही है इन 7 भर्तियों की आखिरी तारीख, डेट देखकर फटाफट भर दें फॉर्म

Send Push

Saptahik Sarkari Bharti 2025 Form List Last Date: साप्ताहिक भर्ती की लिस्ट लेकर हम इस बार भी जाहिर हैं। इस हफ्ते बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर, डीएसएसएसबी पीजीटी जेल वार्डर, इंडियन बैंक अप्रेंटिस, राजस्थान लैब अटेंडेंट समेत 7 बड़ी भर्तियों में फॉर्म भरने की विंडो बंद होने वाली हैं। अगर आप इनमें से किसी भी भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, तो फटाफट लास्ट डेट से पहले आवेदन फॉर्म भर दें। थोड़ी सी देरी से वजह से आप गवर्नमेंट जॉब पाने के बड़े मौके के चूक सकते हैं। नीचे ऐसी 7 बड़ी भर्तियों की लिस्ट सभी भी लास्ट डेट और योग्यता के साथ दी गई है। झटपट देख लें आपके लायक कौन सी भर्ती निकली जा रही है...


DSSSB पीजीटी, जेल वार्डर भर्ती 2025 image

दिल्ली में सरकारी पद पर नौकरी लेने का अच्छा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने पीजीटी टीचर, टेक्नीशियन, जेल वार्डर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट समेत अन्य पदों पर 2119 भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन 8 जुलाई से ही चालू हैं, जो इस हफ्ते 7 अगस्त तक खत्म हो जाएंगे। जेल वार्डर के लिए 12वीं पास पुरुष अभयर्थी अप्लाई कर सकते हैं, इसकी 1676 वैकेंसी हैं। अन्य पदों पर योग्यता अलग-अलग है। पूरी डिटेल्स देखें- DSSSB Recruitment 2025 Form


इंडियन बैंक भर्ती 2025 image

इंडियन बैंक में 1500 पदों पर अप्रेंटिस की वैकेंसी निकली हैं। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट indianbank.in और NATS पोर्टल पर कोई भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकता है। आवेदन का मौका केवल 7 अगस्त तक ही है। इसके बाद एप्लीकेशन विंडों बंद हो जाएगी। यह अप्रेंटिस के सीट देशभर की इंडियन बैंक की ब्रांचों के लिए हैं। एज लिमिट 20 से 28 वर्ष है।


राजस्थान लैब अटेंडेंट भर्ती 2025 image

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 10वीं पास के लिए लैब अटेंडेंट की पोस्ट निकाली है। जो अभ्यर्थी इस काम में रुचि रखते हैं, वो इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 54 पोस्ट भरे जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 अगस्त है। चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल आदि स्टेजों में होगा। चयन के बाद प्रति माह वेतन पे मैट्रिक्स लेवल-1 के मुताबिक मिलेगा। पूरी डिटेल्स देखें- RSSB Lab Attendant Bharti 2025


असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2025 image

बिहार में 14 विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी निकली है। जो अभ्यर्थी सरकारी कॉलेज में पढ़ाना चाहते हैं और पद के मुताबिक योग्यता रखते हैं, वो इस भर्ती में 8 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन चालू हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन बीएएमएस/आयुर्वेदिक में स्नातकोत्तर डिग्री के अंक/इंटरव्यू आदि चरणों के जरिए होगा।


हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स भर्ती 2025 image

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) में 500 पदों पर नियुक्ति होगी। अप्रेंटिस की सीटों के लिए ग्रेजुएट, डिप्लोमा, आईटीआई वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। आखिरी तारीख 10 अगस्त है। वहीं आईटीआई अप्रेंटिस फॉर्म के लिए 2 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। HAL अप्रेंटिसशिप के लिए आपका सेलेक्शन सीधे मेरिट बेस पर होगा। वहीं जॉब ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी मिलेगा। (फोटो-hal-india.co.in)


BHEL वैकेंसी 2025 image

इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फाउंड्रीमैन जैसे पदों पर भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए 10वीं पास आईटीआई सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थी लास्ट डेट 8 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। आर्टिसन आवेदन के लिए आप careers.bhel.in पर जा सकते हैं। भर्ती की पूरी जानकारी पढ़ें- BHEL Artisan Recruitment 2025 (फोटो-www.bhel.com)


HRRL वैकेंसी 2025 फॉर्म image

अगर आप महीने की सैलरी लाखों में लेना चाहते हैं, तो यह वैकेंसी खासतौर से आपके लिए ही है। एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव, इंजीनियरिंग, लीगल ऑफिसर, फाइनेंस सीनियर मैनेजर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। बी.ई/बीटेक /एमकॉम/एमसीए/एमबीए/ एलएलबी जैसी योग्यता पद के मुताबिक मांगी गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी आखिरी तारीख 10 अगस्त तक फॉर्म भर सकते हैं। सैलरी का पैकेज सालाना 22 लाख तक मिलेगा। पूरी डिटेल्स देखें- HRRL Recruitment 2025

Loving Newspoint? Download the app now