Next Story
Newszop

बड़ी फैमिली के लिए सस्ती 7 सीटर कार चाहिए तो ये रहे 5 धांसू ऑप्शन, दाम 10 लाख रुपये से कम

Send Push
7 Seater Affordable Family Cars Under 10 Lakh Rupees: भारत में इन दिनों 7 सीटर कारों से ग्राहकों को कुछ ज्यादा ही लगाव हो गया है। 7 सीटर कारों की खास बात यह होती है कि इसमें आराम से 6-7 लोग ट्रैवल कर सकते हैं। ज्यादातर परिवार में 5-7 लोग रहते हैं और उनके लिए एसयूवी और एमपीवी के अच्छे-अच्छे विकल्प मौजूद हैं, जिनकी कीमतें भी बजट में हैं।

आज हम आपको 5 ऐसी गाड़ियों के बार में बताने जा रहे हैं, जो आपको 10 लाख रुपये तक की बजट में मिल जाएंगी और इनमें 6-7 लोगों के बैठने की जगह है। लिस्ट में पहले स्थान पर सबकी फेवरेट मारुति सुजुकी अर्टिगा है। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो और बोलेरो नियो जैसी एसयूवी भी है। लिस्ट में सबसे किफायती 7 सीटर कार रेनो ट्राइबर भी है और आखिर में मारुति सुजुकी की ईको वैन है, जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं। तो चलिए, बिना किसी देरी के आपको इन कारों की कीमत और खासियत के बारे में बताते हैं।
मारुति सुजुकी अर्टिगा image

मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) मौजूदा समय में 7 सीटर कार खरीदने वालों की पहली पसंद है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 8.84 लाख रुपये से शुरू होती है। 1462 सीसी के पेट्रोल इंजन से लैस अर्टिगा की माइलेज 20.51 kmpl है। लुक-फीचर्स और कंफर्ट के मामले में यह कार पूरी तरह वैल्यू फॉर मनी है।


रेनो ट्राइबर image

रेनो इंडिया की किफायती 7 एमपीवी ट्राइबर (Renault Triber) भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 6.15 लाख रुपये से शुरू होकर 8.97 लाख रुपये तक जाती है। यानी, आपको 10 लाख रुपये के अंदर ट्राइबर का फीचर लोडेड वेरिएंट भी मिल जाएगा। इस एमपीवी में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी माइलेज 20 kmpl है।


महिंद्रा बोलेरो नियो image

महिंद्रा बोलेरो नियो (Mahindra Bolero Neo) भी भारतीय बाजार में किफायती 7 सीटर कार लवर्स को खूब पसंद आती है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9.95 लाख रुपये से शुरू होती है। बोलेरो नियो में 1493 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी माइलेज 17.29 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।


महिंद्रा बोलेरो image

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर 7 सीटर कार बोलेरो (Mahindra Bolero) की मौजूदा एक्स शोरूम प्राइस 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है। बोलेरो छोटे शहरों मे खूब बिकती है और इसकी केबिन में जबरदस्त स्पेस मिलता है। इसमें 1493 सीसी का इंजन दिया गया है और इसकी माइलेज 16 kmpl तक है।


मारुति सुजुकी ईको image

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ईको का नया 6 सीटर वेरिएंट (Eeco 6 Seater STD) लॉन्च किया है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये है। इस पेट्रोल मैनु्अल वैन की माइलेज 19.71 kmpl की है।

Loving Newspoint? Download the app now