नई दिल्ली: इंचियोन एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी मंजू बाला पर 2024 में प्रतिबंधित पदार्थों के लिए टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद, एंटी-डोपिंग अनुशासन पैनल (ADDP) ने पांच साल का बैन लगा दिया है। पैनल के अनुसार, मंजू का बैन 10 जुलाई, 2024 से लागू होगा, जिसका मतलब है कि वह मिड (मध्य) 2029 तक किसी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। 35 साल की मंजू ने कई कोंटिनेंटल मीट्स (जैसे एशियन गेम्स) में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और वह कभी महिला हैमर थ्रो (तार गोला फेंक) में देश की मुख्य उम्मीदों में से एक थीं।
मंजू कौनसे प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल करने के लिए पॉजीटिव पाई गईं?
2014 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली मंजू बाला डीहाइड्रोक्लोरोमेथिल-टेस्टोस्टेरोन और SARMS LGD-4033 जैसे प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉज़िटिव पाई गई हैं। राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पिछले साल सितंबर में उनके डोपिंग उल्लंघन को सार्वजनिक किया था।
मंजू बाला के अलावा इन पर भी लगा बैन
एथलीट मोहन सैनी पर भी चार साल का बैन लगाया गया है, जो 14 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा। तीन बॉडीबिल्ड – गोपाला कृष्णन, अमित कुमार और राजवर्धन संजय वास्कर – पर छह-छह साल का बैन लगा है। एक और बॉडीबिल्डर शुभम महारा को चार साल के लिए निलंबित किया गया है। बॉक्सर सुमित को दो साल का बैन मिला है। कैनोइस्ट नितिन वर्मा और बास्केटबॉल खिलाड़ी शिवेंद्र पांडे पर क्रमशः चार और छह साल का बैन लगा है।
हिमानी चंदेल पर लगे बैन को भी सही ठहराया
एंटी-डोपिंग अपील पैनल ने स्प्रिंटर (दौड़ लगाने वाली) हिमानी चंदेल पर लगे चार साल के बैन को भी सही ठहराया है। बैन की यह लंबी लिस्ट भारतीय खेल में डोपिंग के खिलाफ नाडा की लगातार चल रही सख़्त कार्रवाई को दिखाती है। एजेंसी ने साफ-सुथरी प्रतियोगिता बनाए रखने और वैश्विक डोपिंग विरोधी नियमों को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
मंजू कौनसे प्रतिबंधित पदार्थों का इस्तेमाल करने के लिए पॉजीटिव पाई गईं?
2014 के एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने वाली मंजू बाला डीहाइड्रोक्लोरोमेथिल-टेस्टोस्टेरोन और SARMS LGD-4033 जैसे प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉज़िटिव पाई गई हैं। राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने पिछले साल सितंबर में उनके डोपिंग उल्लंघन को सार्वजनिक किया था।
मंजू बाला के अलावा इन पर भी लगा बैन
एथलीट मोहन सैनी पर भी चार साल का बैन लगाया गया है, जो 14 अक्टूबर, 2025 से शुरू होगा। तीन बॉडीबिल्ड – गोपाला कृष्णन, अमित कुमार और राजवर्धन संजय वास्कर – पर छह-छह साल का बैन लगा है। एक और बॉडीबिल्डर शुभम महारा को चार साल के लिए निलंबित किया गया है। बॉक्सर सुमित को दो साल का बैन मिला है। कैनोइस्ट नितिन वर्मा और बास्केटबॉल खिलाड़ी शिवेंद्र पांडे पर क्रमशः चार और छह साल का बैन लगा है।
हिमानी चंदेल पर लगे बैन को भी सही ठहराया
एंटी-डोपिंग अपील पैनल ने स्प्रिंटर (दौड़ लगाने वाली) हिमानी चंदेल पर लगे चार साल के बैन को भी सही ठहराया है। बैन की यह लंबी लिस्ट भारतीय खेल में डोपिंग के खिलाफ नाडा की लगातार चल रही सख़्त कार्रवाई को दिखाती है। एजेंसी ने साफ-सुथरी प्रतियोगिता बनाए रखने और वैश्विक डोपिंग विरोधी नियमों को लागू करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
You may also like

ind vs sa: साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ पहले ही मैच में इस दिग्गज को पीछे छोड़ देंगे जडेजा

सैमसन-जडेजा डील पर अड़चन, राजस्थान रॉयल्स को भुगतनी पड़ रही भारी कीमत

लाल किला ब्लास्ट के बाद NIA का तगड़ा एक्शन, स्पेशल टीम बनाकर करने जा रही ये बड़ा काम

गलत साबित होंगे एग्जिट पोल के नतीजे, बिहार में बनेगी महागठबंधन की सरकार: मृत्युंजय तिवारी

Teeth Care Tips- क्या दांतों की कैविटी ने कर रखा हैं परेशान, हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपचार




