Next Story
Newszop

बॉक्स ऑफिस: Bhool Chuk Maaf ने ओपनिंग डे पर कर दिया कमाल, Kapkapiii ने चौंकाया, Kesari Veer को मिली धोबी पछाड़

Send Push
शुक्रवार, 23 मई को रिलीज हुई राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' ने ओपनिंग डे पर वाकई कमाल कर दिया है। ऐसा इसलिए कि फिल्‍म को बहुत अच्‍छे रिव्‍यूज नहीं मिले। जबकि थिएटर और OTT रिलीज के कारण हुए विवाद के कारण भी इस फिल्‍म की मटियामेट हुई थी। ऐसा लग रहा था कि पहले दिन इसकी कमाई गड़बड़ रहेगी। सुबह के शोज में ऐसा हुआ भी। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ा, इसने नेगेटिव वर्ड-ऑफ-माउथ को धता बताते हुए उम्‍मीद से कहीं बेहतर कमाई कर दिल जीत लिया है। बाकी की दो नई रिलीज 'केसरी वीर' और 'कंपकंपी' की हालत पहले ही दिन पस्‍त हो गई है, लेकिन यहां भी एक मजेदार बात हुई है। तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की हॉरर-कॉमेडी ने चौंकाते हुए 'केसरी वीर' को पछाड़ दिया है।करण शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी 'भूल चुक माफ' का बजट 50 करोड़ रुपये है। यह मैडॉक फिल्‍म्‍स के बैनर तले बनी है। हताश करने वाले एडवांस बुकिंग और सुबह के शोज में बेहद कम दर्शकों को देख अनुमान यही था कि यह फिल्‍म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये से भी कम कमाई करेगी। लेकिन दिलचस्‍प है कि यह राजकुमार राव की पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्‍मों में शामिल हो गई है। इसने ओपनिंग डे पर 'काई पो चे' (4.25 करोड़), 'जजमेंटल है क्‍या' (4.50 करोड़) और 'विक्‍की विद्या का वो वाला वीडियो' (5.50 करोड़) को पछाड़ दिया है। 'भूल चूक माफ' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शनSacnilk के मुताबिक, 'भूल चूक माफ' ने ओपनिंग डे पर देश में 6.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। शुक्रवार को फिल्‍म के शोज में औसतन 19.36% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं। गौर करने वाली बात ये है‍ कि सुबह के शोज में 100 में से औसतन 9.40 सीटों पर दर्शक दिखे थे, जो दोपहर के शोज में बढ़कर 18.26%, शाम के शोज में 18.52% और रात के शोज में 31.27% तक पहुंच गए। राजकुमार राव की टॉप-5 फिल्‍में (ओपनिंग डे):
  • स्त्री 2 - 51.80 करोड़ रुपये
  • मिस्टर एंड मिसेज माही - 6.75 करोड़ रुपये
  • स्त्री - 6.82 करोड़ रुपये
  • भूल चूक माफ - 6.75 करोड़ रुपये
  • विक्की विद्या का वो वाला वीडियो - 5.50 करोड़ रुपये
  • ...तो साल की तीसरी HIT बन जाएगी 'भूल चूक माफ''भूल चुक माफ' ने सीधे-सीधे उम्‍मीद जगा दी है यह वीकेंड पर तगड़ी कमाई करेगी। फिल्‍म ने नेगेटिव रिव्‍यूज और वर्ड-ऑफ-माउथ को मात दी है। सिनेमाघरों में पहले से मौजूद 'रेड 2' जहां अब चौथे हफ्ते में है और थकने लगी है, वहीं टॉम क्रूज की 'मिशन: इम्‍पॉस‍िबल - द फाइनल रेकनिंग' का जोर भी कम हो चला है। इसके अलावा दो और नई रिलीज 'केसरी वीर' और 'कंपकंपी' पहले ही दिन बुरी तरह पिट गई है। कुल मिलाकर, 'भूल चूक माफ' के लिए बाजार पूरी तरह खुला हुआ है। यदि यह वीकेंड में रफ्तार पकड़ती है तो बहुत आश्‍चर्य नहीं होगा, अगर यह साल 2025 की तीसरी HIT फिल्‍म बन जाए। Kesari Veer बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शनदूसरी ओर, प्रिंस धीमान के डायरेक्‍शन में बनी 'केसरी वीर' का पहले ही बुरा हाल हो गया है। सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले योद्धाओं की इस कहानी ने दर्शकों को निराश किया है। सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली और विवेक ओबेरॉय की इस फिल्‍म ने रिलीज से पहले शोर तो खूब मचाया, लेकिन ओपनिंग डे पर यह महज 25 लाख रुपये ही कमा पाई है। जबकि इसका बजट 60 करोड़ रुपये है। Kapkapiii बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 1वैसे, तो तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे की हॉरर-कॉमेडी भी बेदम साबित हुई है। लेकिन मजेदार बात ये है कि इसने 'केसरी वीर' से अध‍िक का बिजनस किया है। जबकि इस फिल्‍म को लेकर रिलीज से पहले शून्‍य के बराबर चर्चा थी। संगीत सिवान के डायरेक्‍शन में बनी 'कंपकंपी' ने ओपनिंग डे पर 26 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इस फिल्‍म का बजट करीब 25 करोड़ रुपये है।
    Loving Newspoint? Download the app now