नई दिल्ली: जापान को पछाड़कर भारत दुनिया की चौथी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन चुक है। एक तरफ केंद्र इसे अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बता रहा है तो वहीं कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा कि प्रति व्यक्ति आय पर बात कीजिए, अमीर और गरीब के बीच बढ़ती खाई की बात करें, मध्यम वर्ग जो EMI देने के संघर्ष से जूझ रहा है उसकी बात करें।कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि MSME सेक्टर की बात करें या 45 साल का जो बेरोजगारी का रिकॉर्ड टूटा है उसकी बात करें, तो फिर हमें समझ में आएगा कि आपके चमक-धमक वाले आंकड़ों का प्रभाव आम व्यक्ति पर भी पड़ रहा है। आम व्यक्ति के जीवन पर चर्चा तो कीजिए। यह कहना तो ठीक है कि हम इस देश से या उस देश से आगे बढ़ गए लेकिन देशवासियों से तो पूछिए कि वे कितना आगे बढ़े हैं। कितने ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था?बता दें कि भारत ने इतिहास रच दिया है। नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने एक बड़ी खबर सुनाते हुए कल बताया था कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है। सुब्रमण्यम ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के लिए अभी माहौल अच्छा है। देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है। अभी हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। हमारी अर्थव्यवस्था 4 ट्रिलियन डॉलर की है। कौन से देश अभी हमसे आगे?सुब्रमण्यम ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों का हवाला दिया। आईएमएफ के अनुसार, भारत की अर्थव्यवस्था जापान से बड़ी हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से आगे हैं। अगर हम योजना के अनुसार काम करते रहे, तो अगले 2.5-3 सालों में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।'
You may also like
मुख्यमंत्री परिषद बैठक : सीएम साय ने बताया कैसे बस्तर बना संस्कृति और विकास का केंद्र
2,6,6,4,4,6: Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, Arshad Khan के 1 ओवर में 28 रन ठोककर खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
BSF का बड़ा खुलासा! जाने राजस्थान बॉर्डर पर कैसे नाकाम हुई पाक की नापाक कोशिशें ? बोले रहीमयार खान एयरबेस की गई थी हथियारबंदी
Stocks To Watch: शेयर बाजार में कल दिखेगा एक्शन, JK Cement, NTPC, Paytm और Bharti Airtel समेत देखें कौन कौन है शामिल
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर बोले केंद्रीय मंत्री, 'विकसित भारत की तरफ बड़ा कदम'