लखनऊ: गर्मियों के दौरान प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति का कोई संकट न हो। इसके लिए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जिलों का दौरा करेंगे और जल जीवन मिशन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे। पहले चरण में जलशक्ति मंत्री बुंदेलखंड और विन्ध्य के 9 जिलों का दौरा करेंगे। इस दौरान गांवों का औचक निरीक्षण कर लोगों से फीडबैक लेंगे। इसके लिए खाका तैयार करने के लिए मंगलवार को जलशक्ति मंत्री ने बुंदेलखंड और विन्ध्य में जल जीवन मिशन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हर जिले में अधिकारियों से घोषित हर घर जल गांव की सूची मांगी। बैठक में जलशक्ति मंत्री ने काम में लापरवाही बरत रही एजेंसियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर काम में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो दोषियों को जेल भेजा जाएगा। जलशक्ति मंत्री ने थर्ड पार्टी एजेंसियों को निरीक्षण कर रोजाना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद और प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यदायी संस्था पर होगी कार्रवाईसमीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव ने मिर्जापुर में जल जीवन मिशन के कामों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कार्यदायी संस्था रामकी बाबा और मेघा के कार्यों की जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मौजूद सभी एडीएम और अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया। प्रमुख सचिव ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए। इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ एजेंसियां, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
You may also like
Noor Ahmad ने तोड़ा अश्विन और जडेजा का खास महरिकॉर्ड, IPL में CSK की इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में हुए शामिल
हेलीपैड निर्माण की योजना से हाथ पीछे खींच अब एनटीपीसी करना चाह रहा निर्माण
तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में नजर आया देश भक्ति का जज्बा
अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, अंतरिम जमानत
सनकी युवक ने दुकानदार को मारा चाकू, आरोपित हिरासत में