मुंबई: महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनावी माहौल के बीच बुधवार को राजतीतिक दूरिया मिट गईं। आईपीएस प्रवीण रामराव पवार की बेटी प्राजक्ता की शादी में जहां उद्योगपति गौतम अडानी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) के प्रमुख शरद पवार एक साथ एक सोफे पर बैठे तो वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बगल में कुर्सी पर बैठे। इस शादी समारोह में देश की काफी नामी हस्तियां मौजूद रहीं। शादी समारोह में एक बार फिर गौतम अडानी और शरद पवार नजदीकी वाली दोस्ती खूब झलकी। इससे पहले भी कई मौकों पर शरद पवार गौतम अडानी के साथ नजर आ चुके हैं। आईपीएस प्रवीण रामराव पवार की बेटी की शादी प्राजक्ता हिमांशु के साथ विवाह बंधन में बंधी हैं। हिमांशु बिजनेसमैन प्रशांत नीलावर के बेटे हैं।
शशिकांत शिंदे ने साझा की तस्वीरें
इस हाईप्रोफाइल वेडिंग इवेंट की तस्वीरें एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रमुख शशिकांत शिंदे ने साझा की हैं। उन्हाेंने लिखा है कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण रामराव पवार की पुत्री प्राजक्ता और प्रशांत नीलावर के पुत्र हिमांशु विवाह समारोह में उपस्थित रहा। इस अवसर पर नवदंपत्ति को उनके वैवाहिक जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शरद चंद्रजी पवार साहब और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे। महाराष्ट्र में यह तस्वीर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब राज्य में एमवीए के टूटने की अटकलें लग रही हैं, इसकी वजह राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की नजदीकी है।
कांग्रेस का है अलग स्टैंड
कांग्रेस नहीं चाहती है कि मनसे एमवीए का हिस्सा बने। स्थानीय निकाय के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस विवाह समारोह की तस्वीरें शरद पवार ने भी साझा की है। गौतम अडानी अपनी पत्नी के साथ इस विवाह समारोह में पहुंचे थे। गौरतलब हो कि गौतम अडानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूब जमकर निशाना साधते हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक के बाद शरद पवार निजी तौर पर गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों को बनाए हुए हैं। वह गौतम अडानी ने खुद के रिश्ते को पुरानी मित्रता बता चुके हैं। एक बार दोनों की मुलाकात जब गुजरात में हुई थी तो राजनीति काफी गरमा गई थी।
आयपीएस अधिकारी श्री. प्रवीण रामराव पवार यांची कन्या प्राजक्ता व हिमांशू यांच्या लग्न समारंभास उपस्थित राहिलो; नवदाम्पत्यास शुभाशीर्वाद दिले. याप्रसंगी राज्याचे मुख्यमंत्री श्री. देवेंद्र फडणवीस व पक्षाचे प्रदेशाध्यक्ष, आमदार श्री. शशिकांत शिंदे हेदेखील उपस्थित होते. pic.twitter.com/RI6ZqUACNg
— Sharad Pawar (@PawarSpeaks) November 12, 2025
शशिकांत शिंदे ने साझा की तस्वीरें
इस हाईप्रोफाइल वेडिंग इवेंट की तस्वीरें एनसीपी (एसपी) के महाराष्ट्र प्रमुख शशिकांत शिंदे ने साझा की हैं। उन्हाेंने लिखा है कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण रामराव पवार की पुत्री प्राजक्ता और प्रशांत नीलावर के पुत्र हिमांशु विवाह समारोह में उपस्थित रहा। इस अवसर पर नवदंपत्ति को उनके वैवाहिक जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर शरद चंद्रजी पवार साहब और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित रहे। महाराष्ट्र में यह तस्वीर ऐसे वक्त पर सामने आई है जब राज्य में एमवीए के टूटने की अटकलें लग रही हैं, इसकी वजह राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की नजदीकी है।
कांग्रेस का है अलग स्टैंड
कांग्रेस नहीं चाहती है कि मनसे एमवीए का हिस्सा बने। स्थानीय निकाय के लिए राज्य में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस विवाह समारोह की तस्वीरें शरद पवार ने भी साझा की है। गौतम अडानी अपनी पत्नी के साथ इस विवाह समारोह में पहुंचे थे। गौरतलब हो कि गौतम अडानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी खूब जमकर निशाना साधते हैं लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक के बाद शरद पवार निजी तौर पर गौतम अडानी के साथ अपने संबंधों को बनाए हुए हैं। वह गौतम अडानी ने खुद के रिश्ते को पुरानी मित्रता बता चुके हैं। एक बार दोनों की मुलाकात जब गुजरात में हुई थी तो राजनीति काफी गरमा गई थी।
You may also like

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा

डायबिटीज में दालों का सेवन: सावधानियां और सुझाव

जापान मास्टर्स 2025: लक्ष्य सेन और प्रणय दूसरे दौर में, किरण और आयुष का सफर हुआ समाप्त

झारखण्ड को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाने वाले झामुमो को राष्ट्रीय सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं: आदित्य साहू

HAQ फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: पहले हफ्ते में 13.75 करोड़ की उम्मीद




