कान फिल्म फेस्टिवल 2025 ने दस्तक दे दी है। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह इस बार भी उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा। मंगलवार को फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया। मगर सबकी निगाह उनके तोते पर अटकी रही। साथ ही एक्ट्रेस को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा। उर्वशौ रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अतरंगी आउटफिट और उसकी एक्ससरीज के कारण हर साल लाइमलाइट में रहती हैं। इस बार उन्होंने कलरफुल अटायर को कैरी किया ही था। साथ ही उन्होंने भयंकर मेकअप भी कर रखा था। जिस कारण एक्ट्रेस पहचान में ही नहीं आ रही थीं कि आखिर वह कौन हैं। अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है। फोटो और वीडियोज को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। नीले, लाल और पीले रंग की स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर्ड आउटफिट में उन्हें देखकर लोगों का मन ही खराब हो गया। उर्वशी रौतेला के पैरेट क्लच की कीमतउर्वशी ने मैचिंग टियारा और कान में भी मैचिंग झुमके पहने थे। लेकिन उनरे पैरेट क्रिस्टर एम्बेडेड क्लच ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सबकी निगाहें उसी पर टिकी रहीं। वह कभी उस तोते के जैसे बने बैग को चूमते हुए पोज देती दिखीं तो कभी उसे पकड़े हुए नजर आईं। इंस्टाग्राम पेज, डाइट सब्या, का दावा है कि क्लच जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया है, बैग की कीमत $5,495 (₹ 4,68,064.10) है। उर्वशी रौतेला के लुक पर लोगों का कमेंटअब उर्वशी और उनके लुक पर लोगों ने तरह-तरह की बातें की। एक यूजर ने लिखा, 'सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक डिजाइन मशीन स्टूडियो। (बहुत सुंदर, बहुत खूबसूरत, बिलकुल डिजाइन मशीन स्टूडियो जैसा लग रहा है।' एक ने लिखा, 'क्या डाकू महाराज फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी?' एक ने लिखा, 'मौलिन रूज का मयूर विहार से मिलन।' एक ने लिखा, 'एक पल के लिए लगा कि यह ऐश्वर्या (राय बच्चन) हैं।' एक ने लिखा, 'ये AI को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।' एक ने लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि वह ऐसा मेकअप क्यों करती हैं जिससे वो ज्यादा उम्रदराज लगती हैं। वह अपनी वास्तविक उम्र से कहीं अधिक बूढ़ी दिखती हैं।' वहीं, ओरी ने लिखा, 'मार डाला। कान के रेड कार्पेट पर ऐसे चलो जिससे सब भाग जाएं। उर्वशी रौतेला केवल एक चीज गायब है रोलेक्स।' एक ने लिखा, 'जागरण के लिए तैयार उर्वशी देवी।' एक ने पूछा, 'रोलेक्स कहां है?'
You may also like
14 मई को हनुमानजी चमकाएंगे इन 5 राशियों का भाग्य बदल जाएगी इनकी ज़िंदगी, होगा लाभ
सोने की कीमतों में फिर उछाल, आज ₹1500 की बढ़त के साथ मजबूती जारी
मूंगफली खाने वाले लोग एक बार जरूर देखे.. नहीं तो पछताना पड़ेगा
पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने मुद्दे पर बोलीं रानी चटर्जी, कहा- जो हमारे देश के…
हैवानियत की हदें पार! किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर 5 साल तक रेप करता रहा युवक, पूरा मामला जान खौल जाएगा खून