सिनेमा की दुनिया की नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। 'पुष्पा' की श्रीवल्ली पर्दे पर 'एनिमल' से लेकर 'सिकंदर' और अब 'थामा' में दर्शकों का दिल जीत रही हैं, वहीं अब उनकी नई फिल्म 'मैसा' के मोशल पोस्टर ने ही सनसनी मचा दी है। 'थामा' में बेताल बनकर एक्शन कर रहीं रश्मिका अपने इस नए फिल्म में खूंखार एक्शन करती नजर आने वाली हैं। पोस्टर में एक्ट्रेस के हाथों में बंदूक और हथकड़ी देख फैंस के दिलों में हलचल मच गई है, वो अभी से इसे सुपरहिट बता रहे हैं।
मेकर्स ने 'मैसा' का जो मोशन पोस्टर शेयर किया है, उसमें रश्मिका का अंदाज अब तक की उनकी किसी भी फिल्म से जुदा है। पोस्टर में यह भी बताया गया है कि जल्द ही फिल्म की पहली झलक यानी कि टीजर सबके सामने होगा। बहरहाल यह पोस्टर वायरल हो गया है। एक फैन ने लिखा है, 'वेटिंग...', जबकि दूसरे ने लिखा, 'इसका बेसब्री से इंतजार है।'
जुलाई में मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई शूटिंगइसी साल जुलाई में, प्रोडक्शन हाउस ने मुर्हूत पूजा के साथ 'मैसा' की झलक शेयर की थी। रश्मिका मंदाना भी इसमें शामिल थीं। अब अनफॉर्मूला फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर यह मोशल पोस्टर शेयर किया है। इससे पहले जुलाई में भी पूजा समारोह से रश्मिका मंदाना की तस्वीर देख फैंस दीवाने हो गए थे।
जून में आया था 'मैसा' का खतरनाक फर्स्ट लुक'मैसा' का फर्स्ट लुक जून में रिलीज किया गया था। तब रश्मिका ने बताया था कि उनका यह किरदार ऐसा है, जैसा रोल उन्हें अब तक नहीं मिला है। फर्स्ट लुक पोस्टर में भी रश्मिका का खूंखार रूप दिखाई दे रही थीं। घूंघट में उनका आधा चेहरा ढका हुआ था और चेहरे पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे।
'मैसा' की कहानी, कास्ट: तारक पोनप्पा बनेंगे विलेनहालांकि, मेकर्स या रश्मिका ने फिल्म के प्लॉट या कास्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबर है कि तारक पोनप्पा इस फिल्म में विलेन के रोल में दिख सकते हैं। दूसरी ओर, IMDb की लिस्टिंग के मुताबिक, रविंद्र पुल्ले के डायरेक्शन में बनी 'मैसा' कहानी एक ऐसी महिला की है, जो युद्ध से बेखौफ और आखिरी जवाबी हमले तक तक रुकने को तैयार नहीं है। वह एक जवाब के तलाश में है, जिसके लिए वो जिंदगी भर लड़ने को तैयार है।
मेकर्स ने 'मैसा' का जो मोशन पोस्टर शेयर किया है, उसमें रश्मिका का अंदाज अब तक की उनकी किसी भी फिल्म से जुदा है। पोस्टर में यह भी बताया गया है कि जल्द ही फिल्म की पहली झलक यानी कि टीजर सबके सामने होगा। बहरहाल यह पोस्टर वायरल हो गया है। एक फैन ने लिखा है, 'वेटिंग...', जबकि दूसरे ने लिखा, 'इसका बेसब्री से इंतजार है।'
जुलाई में मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई शूटिंगइसी साल जुलाई में, प्रोडक्शन हाउस ने मुर्हूत पूजा के साथ 'मैसा' की झलक शेयर की थी। रश्मिका मंदाना भी इसमें शामिल थीं। अब अनफॉर्मूला फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर यह मोशल पोस्टर शेयर किया है। इससे पहले जुलाई में भी पूजा समारोह से रश्मिका मंदाना की तस्वीर देख फैंस दीवाने हो गए थे।
जून में आया था 'मैसा' का खतरनाक फर्स्ट लुक'मैसा' का फर्स्ट लुक जून में रिलीज किया गया था। तब रश्मिका ने बताया था कि उनका यह किरदार ऐसा है, जैसा रोल उन्हें अब तक नहीं मिला है। फर्स्ट लुक पोस्टर में भी रश्मिका का खूंखार रूप दिखाई दे रही थीं। घूंघट में उनका आधा चेहरा ढका हुआ था और चेहरे पर खून के निशान दिखाई दे रहे थे।
'मैसा' की कहानी, कास्ट: तारक पोनप्पा बनेंगे विलेनहालांकि, मेकर्स या रश्मिका ने फिल्म के प्लॉट या कास्ट के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन खबर है कि तारक पोनप्पा इस फिल्म में विलेन के रोल में दिख सकते हैं। दूसरी ओर, IMDb की लिस्टिंग के मुताबिक, रविंद्र पुल्ले के डायरेक्शन में बनी 'मैसा' कहानी एक ऐसी महिला की है, जो युद्ध से बेखौफ और आखिरी जवाबी हमले तक तक रुकने को तैयार नहीं है। वह एक जवाब के तलाश में है, जिसके लिए वो जिंदगी भर लड़ने को तैयार है।
You may also like
4000 रुपए प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली,` जाने क्या है इसकी खासियत
गुरुग्राम: सफाई व कचरा प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा: प्रदीप दहिया
गुरुग्राम: डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में लगेंगी 800 गाडिय़ां: प्रदीप दहिया
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लें` पूरा प्रोसेस
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री,` 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका