लखनऊ: राज्य सरकार ने बीते मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अहम नाम मेरठ मंडल के कमिश्नर का है, जिनका ट्रांसफर मेरठ सेंट्रेल मार्केट बुलडोजर एक्शन के बाद हुआ है। वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी भी बदले गए है। 2016 बैच के कई अफसरों को पहली बार जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
You may also like

गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दिसंबर तक हर हाल में करें पूरा, सीएम योगी ने यूपीडा को दिया टास्क

Mumbai News: BARC वैज्ञानिक वाले 3 फर्जी आईडी कार्ड से 'बार्क' में घुसने के फिराक में थे हुसैनी बंधू!

पंजाब में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण हुए ऑनलाइन

इंदौरः बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जप्त, फैक्ट्री आगामी आदेश तक की गई बंद

मध्य प्रदेश ने निर्यात क्षेत्र में रचा नया इतिहास, सर्वोच्च 66,218 करोड़ रुपये रहा




