चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन इसी साल फरवरी में पिता बने हैं। पैरंट बनने के बाद उनके ऊपर भी वही जिम्मेदाररियां आईं जो तमाम माता-पिता पर आती हैं। बच्चे का पूरा खयाल रखना, उसकी नींद टूट जाए तो सुलाना पैरंट्स के लिए बड़े काम होते हैं। आमतौर पर छोटे बच्चे पालना में सोते हैं। सैम ऑल्टमैन का बच्चा भी एक बच्चों की गाड़ी और पालना में सोता है, लेकिन वह थोड़ा अलग है। उनका बच्चा जिस पालना में सोता है, वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई से लैस है। वह क्रैडलवाइज नाम के एक भारतीय स्टार्टअप का बनाया स्मार्ट क्रिब यानी पालना इस्तेमाल करते हैं। सैम ऑल्टमैन ने कुछ वक्त पहले खुद यह जानकारी दी थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, उसके बाद से ही क्रैडलवाइज की वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ गया और गूगल सर्च व सेल में बढ़ोतरी आई है।
क्या है क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब रिपोर्ट के अनुसार, क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब एक एआई पावर्ड पालना है। इसे भारतीय स्टार्टअप ने बनाया है, जिसकी शुरुआत राधिका और भरत पाटिल ने की है। एआई पालना की खूबी है कि इसमें एआई और मोशन सेंसर लगे हैं जो बच्चे के जागने से पहले ही उसे धीरे से हिलाकर सुला लेते हैं।
कैसे काम करता है क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब एआई पालना में सो रहा बच्चा जैसे ही नींद से जागता है, पालना में लगे सेंसर एक्टिवेट हो जाते हैं और वह हिलने डुलने लगता है। इससे बच्चे को एहसास होता है कि वह किसी की गोद में है और उसे फिर से नींद आ जाती है। पालना में सुलाने के बाद पैरंट्स अपने बच्चे को फोन में मॉनिटर कर सकते हैं। कंपनी का ऐप डाउनलोड करके वह देख सकते हैं कि बच्चा सोया है या जग गया है। उसे नींद में गाने भी सुनाए जा सकते हैं। यह सभी सुविधाएं एआई पालना में मिलती हैं।
क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब की कीमत क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब की कीमत कंपनी वेबसाइट पर 1 लाख 59 हजार 900 रुपये लिस्ट है। इसे भारत में भी ऑर्डर किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एआई पालना बच्चे के सोने के पैटर्न को सीखता है और रात के वक्त उसे अच्छी नींद में ले जाता है। इससे पैरंट्स की नींद नहीं टूटती। जो प्राइस वेबसाइट पर हैं, वह बासिनेट और क्रिब यानी पालना के हैं। बच्चा बड़ा होने पर बासिनेट को पालना की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि सैम ऑल्टमैन, पालना की तारीफ करेंगे इसका कोई अंदाजा कंपनी को नहीं था। पाटिल दंपती ने 2016 में क्रैडलवाइज को शुरू किया था।
Video
क्या है क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब रिपोर्ट के अनुसार, क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब एक एआई पावर्ड पालना है। इसे भारतीय स्टार्टअप ने बनाया है, जिसकी शुरुआत राधिका और भरत पाटिल ने की है। एआई पालना की खूबी है कि इसमें एआई और मोशन सेंसर लगे हैं जो बच्चे के जागने से पहले ही उसे धीरे से हिलाकर सुला लेते हैं।
कैसे काम करता है क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब एआई पालना में सो रहा बच्चा जैसे ही नींद से जागता है, पालना में लगे सेंसर एक्टिवेट हो जाते हैं और वह हिलने डुलने लगता है। इससे बच्चे को एहसास होता है कि वह किसी की गोद में है और उसे फिर से नींद आ जाती है। पालना में सुलाने के बाद पैरंट्स अपने बच्चे को फोन में मॉनिटर कर सकते हैं। कंपनी का ऐप डाउनलोड करके वह देख सकते हैं कि बच्चा सोया है या जग गया है। उसे नींद में गाने भी सुनाए जा सकते हैं। यह सभी सुविधाएं एआई पालना में मिलती हैं।
क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब की कीमत क्रैडलवाइज स्मार्ट क्रिब की कीमत कंपनी वेबसाइट पर 1 लाख 59 हजार 900 रुपये लिस्ट है। इसे भारत में भी ऑर्डर किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, एआई पालना बच्चे के सोने के पैटर्न को सीखता है और रात के वक्त उसे अच्छी नींद में ले जाता है। इससे पैरंट्स की नींद नहीं टूटती। जो प्राइस वेबसाइट पर हैं, वह बासिनेट और क्रिब यानी पालना के हैं। बच्चा बड़ा होने पर बासिनेट को पालना की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि सैम ऑल्टमैन, पालना की तारीफ करेंगे इसका कोई अंदाजा कंपनी को नहीं था। पाटिल दंपती ने 2016 में क्रैडलवाइज को शुरू किया था।
Video
You may also like
हरिद्वार में भाजपा नेता की दूसरी शादी से यूसीसी उल्लंघन का विवाद, पुलिस चौकी में हंगामा
इतिहास के पन्नों में 10 जुलाईः आखिरकार पाकिस्तान को मानना पड़ा बांग्लादेश स्वतंत्र देश है
बिहार में 17 स्टेशनों पर बंद समर्थकों ने रेल परिचालन किया बाधित : पूमरे
अशासकीय विद्यालय संचालक संघ का पौधारोपण अभियान 10 जुलाई से
शहीद BSF जवान डालूराम डूडी का पैतृक गांव में अंतिम संस्कार, वीर को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़