बिजनौर: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सीट से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद एक बार फिर विवादों में हैं। उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड बताने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कथित ऑडियो क्लिप जारी कर राजनीतिक हलचल मचा दी है। इस ऑडियो में चंद्रशेखर आजाद के कथित तौर पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती और कांशीराम को लेकर बेहद विवादित बातें कहने का दावा किया गया है। रोहिणी ने गंभीर आरोप लगाते हुए चंद्रशेखर पर बसपा के खिलाफ साजिश रचने का आरोपी करार दिया।
रोहिणी ने क्या कहा?डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बहनजी (मायावती) के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच और बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में मौजूद आवाज खुद सांसद चंद्रशेखर की है, जिसमें वे बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती के रिश्ते पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनसे बातचीत में कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं।
रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि मायावती उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांशीराम पर दबाव बनाती थीं।, तो वह समाज को बताएंगी। इसके अलावा, ऑडियो में यह भी कहा गया है कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी।
रोहिणी का खुला चैलेंजडॉ. रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया कि यह ऑडियो असली है और इसमें किसी तरह की एडिटिंग या एआई जनरेशन नहीं की गई है। उन्होंने लिखा कि जो भी इस ऑडियो को AI या फेक साबित कर देगा, उसे मैं 1 करोड़ रुपए का इनाम दूंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वे शाम 7 बजे फेसबुक लाइव के जरिए समाज के सामने पूरी सच्चाई रखेंगी और लोगों से सवाल लेने को तैयार हैं। एनबीटी ऑनलाइन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बातचीत के ऑडियो में क्याजारी ऑडियो क्लिप में चंद्रशेखर और रोहिणी के बीच कथित बातचीत का अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें चंद्रशेखर कथित तौर पर कहते सुनाई देते हैं कि अगर मुझे उत्तराधिकारी बनाया जाएगा, तो मैं आजाद समाज पार्टी का बसपा में विलय कर दूंगा। मायावती ने निजी स्वार्थ में भाईयों का साथ दिया... उसने कांशीराम साहब को ब्लैकमेल किया था।
बातचीत में रोहिणी कहती हैं कि अगर बहनजी और चंद्रशेखर एक हो जाएं तो 'समाज का भला' होगा। इस पर चंद्रशेखर कहते हैं कि तीन साल में मैंने इतना कर दिया, जितना किसी ने तीस साल में नहीं किया। अब मायावती को मजबूर कर दूंगा उत्तराधिकारी बनाने के लिए।
विवाद ने बढ़ाया सियासी तूफानइस ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बहुजन राजनीति में यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती जैसे बड़े नामों पर कथित टिप्पणी का दावा किया गया है। बसपा समर्थकों के कुछ हैंडल्स ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर की निंदा की है। वहीं चंद्रशेखर के समर्थक इसे 'फर्जी और साजिशन फैलाया गया ऑडियो' बता रहे हैं।
कौन हैं डॉ. रोहिणी?डॉ. रोहिणी घावरी खुद को बहुजन आंदोलन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर बताती हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में कई बार सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद पर व्यक्तिगत और वैचारिक हमले किए हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने दावा किया था कि चंद्रशेखर बसपा विरोधी किताबें जाटव समाज में बांट रहे हैं। इनमें अमेरिका के सोनू अंबेडकर की लिखी किताब ‘कांशीराम साहब की हत्यारन’ शामिल है।
रोहिणी ने क्या कहा?डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि बहनजी (मायावती) के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच और बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ऑडियो में मौजूद आवाज खुद सांसद चंद्रशेखर की है, जिसमें वे बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती के रिश्ते पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनसे बातचीत में कहा था कि बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं।
रोहिणी का दावा है कि चंद्रशेखर ने उनसे कहा था कि मायावती उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांशीराम पर दबाव बनाती थीं।, तो वह समाज को बताएंगी। इसके अलावा, ऑडियो में यह भी कहा गया है कि आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी थी।
रोहिणी का खुला चैलेंजडॉ. रोहिणी ने अपने एक्स पोस्ट में दावा किया कि यह ऑडियो असली है और इसमें किसी तरह की एडिटिंग या एआई जनरेशन नहीं की गई है। उन्होंने लिखा कि जो भी इस ऑडियो को AI या फेक साबित कर देगा, उसे मैं 1 करोड़ रुपए का इनाम दूंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वे शाम 7 बजे फेसबुक लाइव के जरिए समाज के सामने पूरी सच्चाई रखेंगी और लोगों से सवाल लेने को तैयार हैं। एनबीटी ऑनलाइन वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बातचीत के ऑडियो में क्याजारी ऑडियो क्लिप में चंद्रशेखर और रोहिणी के बीच कथित बातचीत का अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें चंद्रशेखर कथित तौर पर कहते सुनाई देते हैं कि अगर मुझे उत्तराधिकारी बनाया जाएगा, तो मैं आजाद समाज पार्टी का बसपा में विलय कर दूंगा। मायावती ने निजी स्वार्थ में भाईयों का साथ दिया... उसने कांशीराम साहब को ब्लैकमेल किया था।
बातचीत में रोहिणी कहती हैं कि अगर बहनजी और चंद्रशेखर एक हो जाएं तो 'समाज का भला' होगा। इस पर चंद्रशेखर कहते हैं कि तीन साल में मैंने इतना कर दिया, जितना किसी ने तीस साल में नहीं किया। अब मायावती को मजबूर कर दूंगा उत्तराधिकारी बनाने के लिए।
विवाद ने बढ़ाया सियासी तूफानइस ऑडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। बहुजन राजनीति में यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि इसमें बसपा संस्थापक कांशीराम और मायावती जैसे बड़े नामों पर कथित टिप्पणी का दावा किया गया है। बसपा समर्थकों के कुछ हैंडल्स ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर की निंदा की है। वहीं चंद्रशेखर के समर्थक इसे 'फर्जी और साजिशन फैलाया गया ऑडियो' बता रहे हैं।
कौन हैं डॉ. रोहिणी?डॉ. रोहिणी घावरी खुद को बहुजन आंदोलन से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता और डॉक्टर बताती हैं। उन्होंने बीते कुछ महीनों में कई बार सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर आजाद पर व्यक्तिगत और वैचारिक हमले किए हैं। पिछले दिनों भी उन्होंने दावा किया था कि चंद्रशेखर बसपा विरोधी किताबें जाटव समाज में बांट रहे हैं। इनमें अमेरिका के सोनू अंबेडकर की लिखी किताब ‘कांशीराम साहब की हत्यारन’ शामिल है।
You may also like

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टीम इंडिया की नीली जर्सी में कब दिखेंगे? जान लीजिए जवाब

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद ये गलतियां बढ़ा सकती हैं आर्थिक दबाव

तेजस्वी नायक नहीं, खलनायक हैं; राजद नेता के पोस्टर पर सम्राट चौधरी और दिलीप जायसवाल का पलटवार

रोहित शर्मा सचिन और विराट के क्लब में शामिल, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा

ट्रेन को बना दिया ट्रैक्टर, छठ पूजा की तैयारी में जुटे ग्रामीणों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस में लाद दिया गन्ना और घास, वीडियो वायरल




