Next Story
Newszop

बांसवाड़ा में 2 व्यापारी दोस्त लापता होना क्यों बनी मिस्ट्री! 3 थानों के 40 पुलिसकर्मी जुटे

Send Push
बांसवाड़ा: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में दो व्यापारी दोस्तों के लापता होने की मिस्ट्री काफी चर्चा में है। दरअसल, बांसवाड़ा के दो व्यापारी हर्ष सेवक और सुरेश सोनी दो दिनों से लापता चल रहे हैं। उनका कोई भी पता नहीं लग पा रहा हैं। इसको लेकर परिजन काफी परेशान हैं। अब इन दोनों दोस्तों को ढूंढने के लिए बांसवाड़ा की पुलिस ने मिशन शुरू किया है। जिसमें तीन टीमों का गठन किया गया है। इसमें 40 अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल है, जो दोनों युवकों की तलाश कर रही हैं।



दो व्यापारियों के लापता होने को लेकर सस्पेंस?



हैरान कर देने वाली है यह घटना बांसवाड़ा जिले के मोटा गांव कस्बे से सामने आई है, जहां दो दोस्त हर्ष और सुरेश सोनी दोनों क्रमशः ईमित्र और किराणे की दुकान चलाते हैं। बीते दो दिन पहले दोनों डूंगरपुर के साबला जाने के लिए घर से कहकर निकले थे, अंतिम बार उनको पिलोदा पेट्रोल पंप पर एक कार में देखा गया हंै। इसके बाद से दोनों युवकों का कोई पता नहीं हैं। इधर, परिजन दोनों को ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए हैं, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा है।



युवकों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें गठितइधर, दोनों युवकों के लापता होने की घटना काफी चर्चा में हैं। इसको लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी बंद रखी है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें 40 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे भी खंगालेे जा रहे हैं। वहीं, एसडीआरएफ की टीम लसाड़ा स्थित माही नदी में सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मिशन की कमान एडिशनल एसपी राजेश भारद्वाज ने संभाल रखी हैं, जो मामले पर पूरी नजर बनाए हुए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now