Next Story
Newszop

क्या आपके खाते में नहीं आया पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा? सरकार ने रोक दी है किस्त, पढ़ लें यह आदेश

Send Push
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का पैसा 9.7 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कल 2 अगस्त को वाराणसी से 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। हालांकि इसी बीच केंद्र सरकार ने एक जरूरी निर्देश भी जारी किया है। इसके मुताबिक पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करने वाले किसानों का बड़ी संख्या में नाम कट सकता है। यही नहीं संद‍िग्‍ध क‍िसानों की 20वीं क‍िस्‍त का पैसा भी फ‍िलहाल रोक द‍िया गया है।



कल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का पैसा भेजा। इसी बीच पीएम किसान पोर्टल पर एक जरूरी संदेश भी जारी हुआ है। इसके मुताबिक विभाग को ऐसे कई संदिग्ध मामले मिले हैं, जो पात्रता की शर्त पूरी नहीं करने के बावजूद पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा ले रहे थे। अब इनके खिलाफ सख्ती होने जा रही है।



पढ़िए क्या कहा सरकार ने पीएम किसान पोर्टल पर जारी जरूरी संदेश में कहा गया है कि विभाग ने ऐसे कुछ संदिग्ध मामले पाए हैं, जो पीएम किसान सम्मान योजना की गाइडलाइंस में खरे नहीं उतरते हैं। इसके बावजूद वे लाभ ले रहे हैं। इसके कुछ उदाहरण हैं-:



1. वो किसान जिन्होंने 1 दिसंबर, 2019 के बाद खेती के लिए जमीन ली हो



2. परिवार में एक से ज्यादा सदस्य पीएम किसान योजना का फायदा ले रहे हों, जैसे पति-पत्नी, एक वयस्क सदस्य और नाबालिग सदस्य।


image

किस्त का पैसा रोका गया विभाग के मुताबिक ऐसे संदिग्ध मामलों में पैसा अभी रोक दिया गया है। इन संदिग्ध मामलों में अब उचित वेरिफिकेशन की जाएगी, उसके बाद ही पैसा भेजा जाएगा। जो किसान पात्रता की शर्त पूरी नहीं करेंगे, उनके नाम हटा दिए जाएंगे।



अपना स्टेटस जानें विभाग ने किसानों से यह भी कहा है कि पीएम किसान की वेबसाइट या मोबाइल एप पर जाकर Know Your Status (KYS) जांच लें। अगर लिस्ट में नाम है तो पैसा खाते में आ जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now