मारुति सुजुकी अर्टिगा
मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने 7-सीटर कार सेगमेंट में अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है और बीते जून में इसकी 14,151 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, अर्टिगा की बिक्री में सालाना तौर पर 11 फीसदी की गिरावट आई है। जून 2024 में इसे 15,902 ग्राहकों ने खरीदा था। अर्टिगा अभी भी इंडियन फैमिली के बीच अपनी विश्वसनीयता, माइलेज और अच्छी केबिन स्पेस के कारण काफी पॉपुलर है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) सीरीज एसयूवी, जिसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-N दोनों शामिल हैं, की बीते जून में 4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,740 यूनिट्स बिकीं और यह 4 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। स्कॉर्पियो अपनी दमदार परफॉरमेंस, मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है और छोटे शहरों में इसकी ज्यादा डिमांड है।
टोयोटा इनोवा

टोयोटा इनोवा (Toyota Innova), जिसमें इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाइक्रॉस दोनों शामिल हैं, बीते जून में टॉप 10 बड़ी गाड़ियों में तीसरा स्थान हासिल किया है। इनोवा सीरीज एमपीवी को पिछले महीने 8,802 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि जून 2024 की 9,412 यूनिट्स के मुकाबले 6 फीसदी की गिरावट के साथ है। इनोवा अपनी विश्वसनीयता, आरामदायक सवारी और हाई रीसेल वैल्यू के लिए जानी जाती है।
किआ कैरेन्स
किआ इंडिया की पॉपुलर 7-सीटर कार कैरेन्स (Kia Carens) ने बीते जून में धमाका कर दिया और 54 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की। जून में इसकी 7,921 यूनिट्स बिकीं। जून 2024 में इसे 5,154 ग्राहकों ने खरीदा था। हाल ही में कैरेन्स क्लाविस और कैरेन्स क्लाविस ईवी भी लॉन्च हुई है।
महिंद्रा बोलेरो
महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) ने 2 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ टॉप 10 7-सीटर कारों की लिस्ट में 5वां स्थान बनाए रखा है। बोलेरो सीरीज एसयूवी में बोलेरो, बोलेरो नियो और बोलेरो नियो प्लस की कुल 7,478 यूनिट्स बिकीं, जो कि जून 2024 की 7,365 यूनिट से ज्यादा है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700

महिंद्रा की धांसू एसयूवी एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) ने बीते जून में 6,198 ग्राहक बटोरे और यह 5% की सालाना बढ़ोतरी के साथ है। अपने प्रीमियम फीचर्स, दमदार इंजन और अडवांस सुरक्षा तकनीक के साथ XUV700 अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनी हुई है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की बीते जून में 3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 2,743 यूनिट्स बिकीं। यह प्रीमियम एसयूवी अपनी मजबूती, विश्वसनीयता और ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है।
मारुति सुजुकी XL6
मारुति सुजुकी एक्सएल6 (Maruti Suzuki XL6) को बिक्री में बीते जून 39 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एक्सएल6 को पिछले महीने 2,011 ग्राहकों ने खरीदा।
टोयोटा रूमियन
टोयोटा की किफायती 7 सीटर रूमियन (Toyota Rumion) की बीते जून में 1415 यूनिट बिकी और यह आंकड़ा सालाना तौर पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ है।
टाटा सफारी
टाटा सफारी (Tata Safari) को बीते जून में बिक्री में 34 फीसदी की बड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा है। सफारी को पिछले महीने 922 ग्राहको ने खरीदा। सफारी की जून 224 में 1,394 यूनिट बिकी थी। अपनी नई अपडेट्स और दमदार प्रजेंस के बावजूद सफारी को प्रीमियम 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट में कड़े कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ रहा है।
You may also like
Infinix Note 40 और Zero 40 4G का फीचर वॉर: कौन जीतेगा आपका दिल?
चाणक्य नीति: किन 4 तरह की महिलाओं से सावधान रहें पुरुष. ये न चैन से जीने देती हैं न मरने˚
Tecno POP 10 5G vs Oppo A3x: बैटरी, कैमरा, परफॉर्मेंस,किसमें है असली पावर?
Birthday Special: इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ईशान किशन, पास में हैं ये महंगी कारें
कल का मौसम 19 जुलाई 2025: झमाझम बारिश से झूम उठा दिल्ली-NCR... हिमाचल प्रदेश में आफत बना मॉनसून, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट