Next Story
Newszop

Success Story: शादी के बाद कपल की किस्मत में लगा रॉकेट... सिर्फ 3 साल में 11 करोड़ का टर्नओवर, कैसे?

Send Push
नई दिल्‍ली: आज के दौर में सफल उद्यमी बनने के लिए सिर्फ पैसा काफी नहीं है। अलबत्‍ता, सही आइडिया, दृढ़ संकल्प और डिजिटल दुनिया की समझ भी जरूरी है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है फरीदाबाद के एक युवा कपल ने। हिमांशु अदलखा और उनकी पत्नी निकिता ने इंस्टाग्राम पर हेयर ट्रिमर बेचकर एक छोटी सी शुरुआत की थी। सिर्फ तीन साल में यही छोटा सा काम 11 करोड़ रुपये का सफल ब्रांड बन गया। हिमांशु और निकिता की कंपनी का नाम विंस्टन इंडिया है। कपल ने र‍िस्‍क लेकर, सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करके और ग्राहकों की जरूरतों को समझकर अपनी किस्मत बदल दी। आइए, यहां हिमांशु अदलखा और उनकी पत्नी निकिता की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।
कई फेलियर के बाद आया बड़ा टर्न image

फरीदाबाद के हिमांशु अदलखा ने 2013 में लिंग्याज विद्यापीठ से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद कई स्टार्टअप में नौकरी की। घड़ियों और पारंपरिक भारतीय कपड़ों का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू किया। 2016 में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद से मार्केटिंग में MBA भी किया। उनका पहला ई-कॉमर्स बिजनेस कुछ लाख रुपये के नुकसान के साथ बंद हो गया। बाद में हिमांशु ने गुरुग्राम में एक क्लाउड किचन शुरू किया। लेकिन, कोरोना महामारी के कारण यह भी बंद हो गया। उन्हें लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ। 2021 में निकिता से शादी के बाद उनकी लाइफ में बड़ा टर्न आया। उसी साल हिमांशु अदलखा और उनकी नवविवाहित पत्नी निकिता ने फरीदाबाद से 'विंस्टन इंडिया' की शुरुआत की। दोनों का पहले से ही स्टार्टअप और बिजनेस का अनुभव था। लेकिन, इस बार उन्होंने मिलकर एक नया रास्ता चुना। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पेज के जरिए हेयर ट्रिमर बेचना शुरू किया। यह एक 'एसेट-लाइट' मॉडल था। इसमें वे चीन से उत्पाद आयात करते थे। फिर उन्हें भारत में अपनी ब्रांडिंग के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के जरिये बेचते थे। शुरुआत में कपल का टारगेट उन लोगों को अच्छे और भरोसेमंद पर्सनल केयर प्रोडक्ट देना था, जो सैलून में बहुत समय और पैसा खर्च करते हैं।


रॉकेट की तरह बढ़ा कारोबार image

हिमांशु और निकिता ने 30 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी से अपना कारोबार शुरू किया था। उन्होंने शुरू में मार्केटिंग पर कम खर्च किया। सारा ध्यान इन्वेंटरी पर लगाया। उनका पहला प्रोडक्ट ट्रिमर था। इसकी 5000 यूनिट्स उन्होंने बिना किसी वेबसाइट के सिर्फ इंस्टाग्राम पर बेचीं। 8-10 इन्फ्लुएंसर्स की मदद से यह सारा स्टॉक एक हफ्ते में बिक गया। यह उनकी उम्मीदों से परे था। पहले साल (2021-22) में ही उनका टर्नओवर 60 लाख रुपये तक पहुंच गया। अगले साल यह बढ़कर 5.5 करोड़ रुपये हो गया। फिर यह 11.5 करोड़ रुपये को पार कर गया।


प्रोडक्‍ट्स की रेंज में किया इजाफा image

हिमांशु और निकिता की कंपनी विंस्टन इंडिया ने ग्राहकों की जरूरतों को पहचानकर अपनी प्रोडक्ट रेंज को बढ़ाया। अब उनके पास हेयर ट्रिमर के अलावा कैलस रिमूवर, हेड मसाजर और एलईडी मास्क जैसे 14 से ज्‍यादा प्रोडक्ट्स हैं। अपनी सफलता के पीछे का मुख्य कारण वे अपनी एक साल की डोरस्टेप रिप्लेसमेंट वारंटी को मानते हैं। अगर ग्राहक को कोई भी समस्या आती है तो कंपनी खुद प्रोडक्ट को पिकअप करवाती है। फिर या तो उसे ठीक करती है या बदलकर नया प्रोडक्ट देती है। यह ग्राहकों का भरोसा जीतने में बड़ा कदम साबित हुआ। आज कंपनी की 75% बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन मार्केटप्लेस से होती है। बाकी 25% उनकी अपनी वेबसाइट से होती है।


बड़ा है अगला टारगेट image

हिमांशु और निकिता की जोड़ी न सिर्फ बिजनेस में सफल है। अलबत्ता, उन्होंने हाल ही में लोकप्रिय शो 'शार्क टैंक इंडिया' में भी शिरकत की। शार्क्‍स (शो के जज) से उन्‍होंने फंडिंग भी हासिल की। भविष्य में उनकी योजना अपने टर्नओवर को 100 करोड़ रुपये तक पहुंचाने की है। इसके लिए वे यूट्यूब ब्रांडिंग और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी फोकस कर रहे हैं। फरीदाबाद स्थित अपने पिता के ऑफिस से 18 कर्मचारियों की टीम के साथ वे अपने व्यवसाय को चला रहे हैं। इन सबके बीच हिमांशु और निकिता ने हाल ही में एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया है। इससे उनकी खुशियां और भी बढ़ गई हैं। इस कपल की कहानी बताती है कि अगर आप में काम करने का जज्‍बा है और सही दिशा में कदम बढ़ाते हैं तो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

Loving Newspoint? Download the app now