बांका: रजौन थाना क्षेत्र के चकसफिया रोड स्थित मोदी गैस एजेंसी के समीप रविवार देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर भागलपुर के एक अखबार के पत्रकार से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पत्रकार से बाइक, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पर्स में रखे दो हजार रुपये नगद और अन्य जरूरी कागजात लूट कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित पत्रकार, बरौनी गांव निवासी निर्मल कुमार ने बताया कि वह भागलपुर में एक दैनिक अखबार में कार्यरत हैं। एक्शन में पुलिस रविवार को कार्यालय का काम निपटाने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में राजावर के समीप उन्हें आभास हुआ कि एक बाइक सवार उनका पीछा कर रहा है। अनहोनी की आशंका के कारण वे कुछ समय के लिए नजदीकी पेट्रोल पंप पर रुक गए। लेकिन जब स्थिति सामान्य लगी तो वे पुनः अपने घर के लिए रवाना हुए। जैसे ही वे मोदी गैस एजेंसी के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। अपराधियों ने देसी कट्टा सटा कर उनसे बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स में रखे नकद रुपये समेत अन्य दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए। पत्रकार सुरक्षित नहीं घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और आम लोगों में कानून व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है।
You may also like
एयर मार्शल ने किया खुलासा - पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित परमाणु संयंत्र को भारत ने नहीं बनाया निशाना
शेयर बाज़ार में रिकॉर्ड उछाल: सेंसेक्स 3000 अंक भागा, निवेशकों की संपत्ति 16.11 लाख करोड़ बढ़ी
सोने-चांदी में भारी गिरावट, जानें क्या है कारण?
वर्शिप खन्ना ने किया खुलासा, 'पति ब्रह्मचारी' के लिए घटाया चार किलो वजन
बांग्लादेश के प्रख्यात लेखक ने की मोहम्मद यूनुस की आलोचना