आजकल गार्डनिंग करना 5 से में 3 लोगों की चाहत बन गया है। घर को खूबसूरत दिखाने और हरा-भरा बनाने के लिए इंडोर प्लांट लगाते हैं। साथ ही ऑर्गेनिक तरीके से उगे फल और सब्जियां खाने के लिए किचन गार्डनिंग भी करते हैं। लेकिन निराशा तब होती है जब पौधों की ग्रोथ नहीं होती है। फल और फूल दोनों ही उगना बंद हो जाते हैं।
हालांकि आपकी इस परेशानी का हल करने के लिए गार्डनिंग की टिप्स देने वाली अंजू सिंह ने एक बहुत ही आसान तरीका है। एक जादुई घोल, जिसे बनाने में 30 दिन नहीं मात्र 3 मिनट लगते हैं। खास बात है कि ये 3 दिन में असर भी करता है। अंजू सिंह दावा है कि 3 दिन में ही फल और फूल की ग्रोथ होने लगती जाती है।
क्या-क्या चाहिए होगा
इस तरह बनाएं मिक्सर
इस तरह करें इस्तेमाल
अंजू सिंह का जादुई तरीका डिस्क्लेमर: इस लेख में किए गए दावे इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर मिली जानकारी पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता और सटीकता जिम्मेदारी नहीं लेता है।
हालांकि आपकी इस परेशानी का हल करने के लिए गार्डनिंग की टिप्स देने वाली अंजू सिंह ने एक बहुत ही आसान तरीका है। एक जादुई घोल, जिसे बनाने में 30 दिन नहीं मात्र 3 मिनट लगते हैं। खास बात है कि ये 3 दिन में असर भी करता है। अंजू सिंह दावा है कि 3 दिन में ही फल और फूल की ग्रोथ होने लगती जाती है।
क्या-क्या चाहिए होगा

- एलोवेरा
- प्याज के छिलके
- सरसों की खली
- चाय पत्ती
- हल्दी
इस तरह बनाएं मिक्सर

सबसे पहले हम आप एलोवेरा को टुकड़ों में काट लें। अब मिक्सर डाल में थोड़ा सा पानी और सरसों की खली, प्याज के छिलके, चायपत्ती, हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए। इस तरह एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। अब अगर एक लीटर मिक्सर है तो 20 लीटर पानी में मिला सकते हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
मिक्सर में पानी मिलाने के बाद आपको पौधों के लिए जादू की तरह काम करने का वाला घोल बनकर तैयार हो जाएगा। अब जिन भी पौधों की ग्रोथ कम रही है, फूल नहीं आ रहे या फ्रूटिंग की दिक्कत है तो इस घोल को उसमें डाल दें। अंजू सिंह ने इस बायो एंजाइम से 3 दिन में असर होने का दावा किया है।
अंजू सिंह का जादुई तरीका
You may also like
पहलगाम हमले के बाद चारधाम यात्रा में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध की उठी मांग, स्थानीय रोजगार और सुरक्षा का हवाला
पहलगाम आतंकी हमला: पहलगाम हमले पर बड़ा अपडेट; हमलावर आतंकवादी निकला…
पहलगाम हमले को लेकर संसद में विशेष सत्र आयोजित करें… मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में की मांग
मजेदार जोक्स: तुम हमेशा पढ़ाई में क्यों
42 साल से भारत में रह रहीं पाक महिला ने पाकिस्तान जाने से किया इनकार, पति बोला- 'यहीं जिएंगे, यहीं मरेंगे'