Next Story
Newszop

इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम के अपमानित करने को मुद्दा बनाएगी सपा, मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान

Send Push
शादाब रिजवी, मेरठ/सहारनपुर : कैराना लोकसभा सीट से सांसद इकरा हसन को सहारनपुर एडीएम प्रशासन की तरफ से अपमानित करने के मामले को समाजवादी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाएगी। इकरा हसन के एडीएम की शिकायत करने पर कमिश्नर की तरफ से डीएम को जांच सौंपने के बाद भी मुजफ्फरनगर के सपा सांसद हरेंद्र मलिक इकरा के पक्ष में आ गए हैं। उन्होंने गुरुवार को इस लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने की बात कही और कांवड़ यात्रा के बाद (23 जुलाई के बाद) मुजफ्फरनगर में महापंचायत बुलाने का ऐलान कर दिया। इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर एडीएम के आचरण पर तंज कस चुके हैं। वेस्ट यूपी के सपाई भी एडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठा रहे हैं।



मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने मीडिया से सहारनपुर की घटना पर कहा कि इकरा हसन के साथ जो कुछ हुआ, वह बेहद निंदनीय है। उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि यह एक महिला का मामला नहीं, बल्कि संविधान, समानता और आवाज उठाने के अधिकार का मामला है। इकरा सभ्य हैं। पढ़ी-लिखी और सांसद हैं। उनको अपमानित करना निंदनीय है। उन्होंने बाकी दलों से जनप्रतिनिधियों से भी इस लड़ाई में साथ मांगा। कहा कि कांवड़ यात्रा संपन्न होने के बाद मुजफ्फरनगर में राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर एक बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें इकरा हसन को न्याय दिलाने और समाज में सौहार्द कायम रखने की दिशा में रणनीति तय की जाएगी।



Video

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एडीएम पर निशाना साधा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फेसबुक और एक्स पर लिखा कि जो अधिकारी सांसद का सम्मान नहीं करता, वह जनता का सम्मान क्या करेगा? इसके अलावा सहारनपुर के पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा है कि हम अपनी बेटी के साथ हैं। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद की तरफ से मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।



ये था मामला

कैराना की सांसद ने शासन और प्रशासन से की शिकायत में सहारनपुर के एडीएम प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वह उनसे मिलने छुटमलपुर की नगर पालिका अध्यक्ष के साथ दफ्तर गई थीं। एडीएम ने उनका फोन नहीं उठाया। कई घंटे बाद आकर अपमानित किया। दफ्तर से बाहर जाने को कहा। जिसकी जांच फिलहाल डीएम सहारनपुर कर रहे हैं। हालांकि, एडीएम ने अपनी सफाई में सभी आरोप गलत बताए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now