क्या आपने कभी अपने फोन या लैपटॉप के चार्जर पर गौर किया है? आपने देखा होगा कि चार्जर की केबल पर गोल सिलेंड्रिकल पार्ट अटैच होता है। आजकल ये ज्यादातर लैपटॉप के चार्जर पर दिखाई देता है लेकिन पहले ये फोन के चार्जल की केबल पर भी दिखाई देता था। अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि केबल पर मौजूद इस सिलेंड्रिकल पार्ट को Ferrite Bead या Ferrite Choke कहा जाता है। इस छोटे से पार्ट के बहुत से फायदे हैं। चलिए डिटेल में समझते हैं कि केबल पर इग्नोर कर दिए जाने वाला ये पार्ट आपके फोन या लैपटॉप को कैसे सुरक्षित बनाता है।
क्या होता है फेराइट बीड?फोन या लैपटॉप की चार्जिंग केबल पर मिलने वाले इस काले सिलेंडरनुमा हिस्से को फेराइट बीड या फेराइट बीड चोक कहा जाता है। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रिकल शोर या नॉइज को रोकना होता है। दरअसल जब भी चार्जर की केबल से करंट गुजरता है, तो वह हाई-फ्रीक्वेंसी वाली वेव्स या फिर तरंगे पैदा करता है। यह तरंगे डिवाइस तक पहुंच रहे सिग्नल को रोक सकती हैं या उसमें दखल दे सकती हैं। फेराइट बीड का काम इन तरंगों को रोकना और डिवाइस को सुरक्षित और स्थिर रखना होता है। कई लोग इस पार्ट को फ्यूज समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। इस पार्ट करंट को काटने की जगह उसके शोर को फिल्टर करने का काम करता है। इसे आप नॉइज फिल्टर भी कह सकते हैं।
फेराइट बीड आपके डिवाइस के लिए क्यों जरूरी?जैसा कि हमने बताया फराइट बीड का काम हाई वोल्टेज वाले करंट से पैदा होने वाले इलेक्ट्रॉनिक शोर या तरंगों को रोकना होता है। इन तरंगों को अगर रोका ना जाए, तो चार्जर या डेटा केबल से गुजरता करंट छोटे-छोटे हाई-फ़्रीक्वेंसी सिग्नल पैदा करने लगता है। जो कि आपके डिवाइस के सर्केट को डिस्टर्ब कर सकते हैं। आसान भाषा में समझें, तो इस छोटे से काले पार्ट के ना होने की वजह से मोबाइल, लैपटॉप या टीवी में हैंग होने, सिग्नल कटने या फिर चार्जिंग के अटकने जैसी दिक्कतेंआ सकती हैं। वहीं अगर केबल पर फेराइट बीड मौजूद हो, तो यह इन शोर वाले सिग्नलों को रोक देता है और डिवाइस के लिए जरूरी सिग्नल को आराम से गुजरने देता है।
आजकल क्यों नहीं मिलता?अगर आप अपने लैपटॉप या फोन की चार्जिंग केबल पर इस फेराइट बीड को ना पाएं तो समझ जाएं कि आपका चार्जर और केबल बेहतर और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। आजकल के चार्जर और केबल कनेक्टर्स में ही फिल्टर और सर्किट मौजूद होते हैं, जिसके चलते फेराइट बीड की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि गीजर या माइक्रोवेव जैसे अप्लायंस पर यह आपको अभी भी देखने को मिल जाएगा।
क्या होता है फेराइट बीड?फोन या लैपटॉप की चार्जिंग केबल पर मिलने वाले इस काले सिलेंडरनुमा हिस्से को फेराइट बीड या फेराइट बीड चोक कहा जाता है। इसका मुख्य काम इलेक्ट्रिकल शोर या नॉइज को रोकना होता है। दरअसल जब भी चार्जर की केबल से करंट गुजरता है, तो वह हाई-फ्रीक्वेंसी वाली वेव्स या फिर तरंगे पैदा करता है। यह तरंगे डिवाइस तक पहुंच रहे सिग्नल को रोक सकती हैं या उसमें दखल दे सकती हैं। फेराइट बीड का काम इन तरंगों को रोकना और डिवाइस को सुरक्षित और स्थिर रखना होता है। कई लोग इस पार्ट को फ्यूज समझते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। इस पार्ट करंट को काटने की जगह उसके शोर को फिल्टर करने का काम करता है। इसे आप नॉइज फिल्टर भी कह सकते हैं।
फेराइट बीड आपके डिवाइस के लिए क्यों जरूरी?जैसा कि हमने बताया फराइट बीड का काम हाई वोल्टेज वाले करंट से पैदा होने वाले इलेक्ट्रॉनिक शोर या तरंगों को रोकना होता है। इन तरंगों को अगर रोका ना जाए, तो चार्जर या डेटा केबल से गुजरता करंट छोटे-छोटे हाई-फ़्रीक्वेंसी सिग्नल पैदा करने लगता है। जो कि आपके डिवाइस के सर्केट को डिस्टर्ब कर सकते हैं। आसान भाषा में समझें, तो इस छोटे से काले पार्ट के ना होने की वजह से मोबाइल, लैपटॉप या टीवी में हैंग होने, सिग्नल कटने या फिर चार्जिंग के अटकने जैसी दिक्कतेंआ सकती हैं। वहीं अगर केबल पर फेराइट बीड मौजूद हो, तो यह इन शोर वाले सिग्नलों को रोक देता है और डिवाइस के लिए जरूरी सिग्नल को आराम से गुजरने देता है।
आजकल क्यों नहीं मिलता?अगर आप अपने लैपटॉप या फोन की चार्जिंग केबल पर इस फेराइट बीड को ना पाएं तो समझ जाएं कि आपका चार्जर और केबल बेहतर और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं। आजकल के चार्जर और केबल कनेक्टर्स में ही फिल्टर और सर्किट मौजूद होते हैं, जिसके चलते फेराइट बीड की जरूरत नहीं पड़ती। हालांकि गीजर या माइक्रोवेव जैसे अप्लायंस पर यह आपको अभी भी देखने को मिल जाएगा।
You may also like

Bigg Boss 19 में मिड वीक एविक्शन, शो में पहुंची लाइव ऑडियंस, कैप्टेंसी टास्क में 3 टीम, एक पर गिरेगी गाज

इजरायली मिसाइलों से चीन-पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएगा भारत, हो गई बड़ी डील, जानें कौन से हथियार मिलेंगे

जैसे 2011 में माकपा को सिखाया वैसे ही सिखाएंगे भाजपा को सबक : अभिषेक बनर्जी

'पृथ्वी के लिए कोई प्लान B नहीं', डेटा सेंटर को लेकर बोले जेफ बेजोस

गुजरात: एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश नाकाम की




