अगली ख़बर
Newszop

दीपिका पादुकोण के नाम के साथ 'कल्कि 2898 AD' के मेकर्स ने की खुरपेंच, OTT पर एंड क्रेडिट का सच क्या है?

Send Push
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कुछ महीने पहले प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' फिल्म से हटा दिया गया था। कहा गया कि 'सुमति' की मांगों के कारण मेकर्स को उन्हें हटाना पड़ा। खैर। हालिया रिपोर्ट में एक फैन ने दावा किया कि ओटीटी पर इस मूवी के 'एंड क्रेडिट' से भी एक्ट्रेस का नाम हटा दिया गया है। पर इसके पीछे की सच्चाई कुछ और है, आइये जानते हैं।

मूल रूप से तेलुगू मूवी 'कल्कि 2898 AD' 27 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इस साइंस-फिक्शन मूवी के डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। Vyjayanthi Movies ने इसे प्रोड्यूस किया। कास्ट में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम रोल में नजर आए। इसके सीक्वल में दीपिका भी थीं, पर मेकर्स ने कुछ महीने पहले ऐलान किया कि वो इस फिल्म से अलग हो गई हैं। और अब ओटीटी से नाम हटाए जाने के दावे किए जाने लगे। पर सच कुछ और है।

ये है असली सच
image
'कल्कि 2898 AD' नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो दोनों पर उपलब्ध है। जब हमने नेटफ्लिक्स पर जाकर फिल्म के 'एंड क्रेडिट' को देखा तो पाया कि दीपिका पादुकोण का नाम उस लिस्ट में है, वहां से हटाया नहीं गया है।


दीपिका के फैन ने किया था दावा
दीपिका पादुकोण के फैन ने X पर लिखा था, 'क्रेडिट किसी फिल्म के आखिरी में सिर्फ नाम नहीं होते हैं, बल्कि ये आभार, जवाबदेही और किए गए काम के प्रति सम्मान होते हैं। जब दीपिका पादुकोण जैसी हस्ती जिसने कल्कि के इमोशनल पहलू को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है, उन्हें ओटीटी रिलीज के महीनों बाद भी क्रेडिट नहीं दिया जाता है।'

पोस्ट पर अन्य फैंस ने भी जताई थी निराशा
ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया था। इस पर दीपिका के दूसरे फैंस ने भी निराशा जताई थी। एक ने फिल्म के प्रोडक्शन हाउस 'वैजयंती फिल्म्स' की आलोचना की और लिखा, '@VyjayanthiFilms ने 'कल्कि पार्ट 1' के एंड क्रेडिट्स से दीपिका पादुकोण को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया... शायद सबसे घटिया प्रोडक्शन हाउस है... तुम लोग नर्क में सड़ने के लायक हो... एंड क्रेडिट्स से नाम हटाने से फिल्म से उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा? सच में?'

दीपिका के फिल्म छोड़ने का ऐलान
मालूम हो कि सितंबर 2025 में प्रभास की फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि दीपिका पादुकोण अब 'कल्कि 2898 AD' के अगले पार्ट का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि 'कल्कि' जैसी फिल्म कमिटमेंट की हकदार है।

दीपिका की 7 घंटे शिफ्ट की मांग
पोस्ट में लिखा था, 'ऑफिशियली ऐलान किया जाता है कि दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2898 AD' के अपकमिंग सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। विचार-विमर्श करने के बाद हमने अलग होने का फैसला किाय है। पहली फिल्म बनाने के लंबे सफर के बावजूद हम साझेदारी नहीं कर पाए। और कल्कि जैसी फिल्म कमिटमेंट की हकदार है।' बाद में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मेकर्स ने दीपिका को फिल्म से बाहर किया क्योंकि उन्होंने फीस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की थी और 7 घंटे शिफ्ट की की थी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें