लंदन: हर साल टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन खेले जाते हैं। ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन हार्ट कोर्ट पर होता है। वहीं फ्रेंच ओपन का आयोजन क्ले कोर्ट पर किया जाता है। विंबलडन का आयोजन ग्रास कोर्ट पर होता है। वैसे तो क्ले कोर्ट पर खेलना सबसे मुश्किल माना जाता है लेकिन ग्रास कोर्ट खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा चोटिल करता है। घास पर फिसलने का खतरा काफी रहता है। हर सीजन यहां काफी खिलाड़ी फिसलते हैं और कई तो गंभीर रूप से भी चोटिल हो जाते हैं।
कोर्ट पर नोवाक जोकोविच गिरे
विंबलडन 2025 के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के सामने इटली के फ्लेवियो कोबोली की चुनौती थी। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की। मुकाबले में जीत हासिल करने से ठीक पहले वह कोर्ट पर गिर गए। वह काफी मुश्किल में दिख रहे थे। हालांकि थोड़ा समय लेने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हुए और तुरंत ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। जोकोविच 7 बार के विंबलडन और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।
जोकोविच के पास पहुंचे कोबोली
जब नोवाक जोकोविच गिरे से सभी घबरा गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी फ्लेवियो कोबोली ने खेल भावना का परिचय दिया। हार सामने देखने के बाद भी वह तुरंत जोकोविच के पास पहुंचे। अपने रैकेट जमीन पर डालकर जोकोविच स्ट्रेचिंग कर रहे थे। कोबोली ने रैकेट उठाया और जोकोविच को दे दिया। जोकोविच ने भी रैकेट लेने के बाद कोबोली की पीठ थपथपाई। इस मैच में जोकोविच को 6-7, 6-2, 7-5, 6-4 से जीत मिली। 14वीं बार वह यहां सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
जोकोविच ने चोट पर क्या कहा?
विंबलडन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर से होगा। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने जोकोविच को हराया था। अपने चोट के बारे में मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा- गिरने के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी बुरा था। यह बहुत ही असहज स्थिति में हुआ। घास पर ऐसा अक्सर हो जाता है। ग्रास-कोर्ट करियर के दौरान कई बार मैं ऐसा गिरा हूं। जाहिर है, अब शरीर वैसा नहीं रहा जैसा पहले हुआ करता था, तो असली असर या प्रभाव शायद मुझे कल महसूस होगा। तो देखते हैं क्या होता है।'
कोर्ट पर नोवाक जोकोविच गिरे
विंबलडन 2025 के पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविच के सामने इटली के फ्लेवियो कोबोली की चुनौती थी। पहला सेट हारने के बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की। मुकाबले में जीत हासिल करने से ठीक पहले वह कोर्ट पर गिर गए। वह काफी मुश्किल में दिख रहे थे। हालांकि थोड़ा समय लेने के बाद वह खेलने के लिए तैयार हुए और तुरंत ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। जोकोविच 7 बार के विंबलडन और 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।
The fall seen around the world. Gave us all a scare..
— iki the Opera Singer!🎭🎤🎶🎼🎵#24,428🇷🇸🇧🇦🐐🐊 (@operskapevacica) July 9, 2025
Like a champ, Novak picked himself up. 💪🇷🇸 pic.twitter.com/v9qJvestHY
जोकोविच के पास पहुंचे कोबोली
जब नोवाक जोकोविच गिरे से सभी घबरा गए। उनके विपक्षी खिलाड़ी फ्लेवियो कोबोली ने खेल भावना का परिचय दिया। हार सामने देखने के बाद भी वह तुरंत जोकोविच के पास पहुंचे। अपने रैकेट जमीन पर डालकर जोकोविच स्ट्रेचिंग कर रहे थे। कोबोली ने रैकेट उठाया और जोकोविच को दे दिया। जोकोविच ने भी रैकेट लेने के बाद कोबोली की पीठ थपथपाई। इस मैच में जोकोविच को 6-7, 6-2, 7-5, 6-4 से जीत मिली। 14वीं बार वह यहां सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
जोकोविच ने चोट पर क्या कहा?
विंबलडन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच का सामना वर्ल्ड नंबर-1 यानिक सिनर से होगा। फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में सिनर ने जोकोविच को हराया था। अपने चोट के बारे में मैच के बाद नोवाक जोकोविच ने कहा- गिरने के लिहाज से देखा जाए तो यह काफी बुरा था। यह बहुत ही असहज स्थिति में हुआ। घास पर ऐसा अक्सर हो जाता है। ग्रास-कोर्ट करियर के दौरान कई बार मैं ऐसा गिरा हूं। जाहिर है, अब शरीर वैसा नहीं रहा जैसा पहले हुआ करता था, तो असली असर या प्रभाव शायद मुझे कल महसूस होगा। तो देखते हैं क्या होता है।'
You may also like
भोले बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, 15 जुलाई से शुरू हो रही किन्नर कैलाश यात्रा, मेडिकल और रजिस्ट्रेशन जरूरी
Live: बिहार वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर क्या हुआ सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में, 10 पॉइंट में जानिए सारी बात
हॉकी सिर्फ खेल नहीं, दिमागी कसरत भी है! जानिए क्यों कहते हैं इसे 'बुद्धिमान खिलाड़ियों का खेल'
Sawan के महीने में भूलकर भी नहीं करें इन चीजों का दान, झेलनी पड़ सकती हैं कई परेशानियां
हवस में अंधा हुआ पोता, रिश्ते की हर मर्यादा तोड़ दी... किया बलात्कार