अशोकनगरः मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में शिक्षा विभाग का ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सरकारी स्कूल के शिक्षकों को अच्छी शिक्षा देने के लिए है। जिसमें सभी ब्लॉक में अलग-अलग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें यहां आए शिक्षक प्रशिक्षण कक्षा में सोते हुए नजर आ रहे हैं।दरअसल, रविवार को मुंगावली में शिक्षकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की पोल खुल गई। जिसमें जिम्मेदार बीआरसीसी अधिकारी सहित ट्रेनिंग इंचार्ज मौके से नदारत रहे। इतना ही नहीं ट्रेनिंग लेने आए शिक्षक भी समय से पहले घर जाने की तैयारी में थे। वहीं, कुछ कूलर की हवा में आराम कर रहे थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह यह प्रशिक्षण मजाक बनकर रह गया है। ट्रेनिंग प्रोग्राम बना मजाकट्रेनिंग के लिए आए कई शिक्षक रूम में ही नींद में डूबे हुए थे। जबकि कुछ शिक्षक परिसर में घूमते हुए नजर आए। जैसे ही मीडिया कर्मी की उपस्थिति की भनक लगी, मौके पर हड़कंप मच गया। प्रशिक्षकों और शिक्षकों में अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रशिक्षण व्यवस्था की इस लापरवाही ने शिक्षा व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि जब शिक्षकों का प्रशिक्षण ही मजाक बनकर रह जाएगा, तो बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे मिलेगी? प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग उठने लगी है। वहीं, इस शिविर में अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई अव्यवस्थाएंट्रेनिंग के लिए प्राइमरी टीचर्स को सुबह से ही बुलाया जा रहा है मगर शाम तक उन्हें वही रुकना पड़ रहा है। इसके साथ ही इस भीषण गर्मी में प्रशिक्षण केंद्र पर कई अव्यवस्थाएं है। यहां आने वाले शिक्षकों के लिए पानी की कोई व्यवस्था देखने नहीं मिली। इतना ही नहीं प्रशिक्षण देने में भी जिम्मेदारों ने भी कोई रुचि नहीं दिखाई।
You may also like
सर्वदलीय बैठक आज, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार बोले, ' हम सरकार के साथ'
पाकिस्तान : लाहौर स्थित वाल्टन एयरपोर्ट के पास सुनाई दी धमाके की आवाज
Operation Sindoor : श्री रविशंकर ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, कहा- सबक सिखाने की जरूरत
बंजर जमीन में उगाएं थाईलैंड की ये घास. एक बार लगाने पर 6 सालों तक होगी पैसों की बरसात ˠ
Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से की संन्यास की घोषणा, कुछ ही देर में....