नई दिल्लीः डीडीए की कड़कड़डूमा टावरिंग हाइट्स सोसायटी में 2 बीएचके फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन और अप्लाई करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। यदि आप भी इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं तो जान लें कि इस फ्लैट्स की मेंटिनेंस चार्ज के लिए भी आपको रकम देनी होगी। डीडीए के ब्रॉशर के अनुसार, इसके लिए वन टाइम कॉर्पस फंड के रूप में 2.5 लाख रुपये एडवांस में देने होंगे। इस पर जीएसटी डीडीए अलग से लगाई जाएगी।   
   
मेंटिनेंस चार्ज भी देना होगाइसके साथ ही हर महीने अपने फ्लैट एरिया के हिसाब से 2.50 रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट का मेंटिनेंस चार्ज भी देना होगा। शुरुआत में आपको दो साल का चार्ज एक साथ देना होगा। बता दें कि यह मेंटिनेंस चार्ज रिजर्व प्राइज का हिस्सा नहीं है। डिमांड-कम-अलॉटमेंट लेटर के जारी होने के साथ यह चार्ज अलग से देना होगा। हर टावर की एक RWA होगी। इस स्कीम में 1026 फ्लैट्स शामिल किए गए है। इनके लिए रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी (बयाना रकम) 10 लाख रुपये जमा करने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी। फाइनल सब्मिशन के लिए 24 अक्टूबर तक का समय मिलेगा।
     
'पहले आओ, पहले पाओ जनसाधारण आवास योजना-2025 'इसके अलावा डीडीए पहले आओ, पहले पाओ जनसाधारण आवास योजना-2025 भी लेकर आई है। इस स्कीम में 1500 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के फ्लैट्स उतारे गए हैं। इस स्कीम का पहला चरण काफी सफल हुआ था। इसमें आपको दो साल का चार्ज एक साथ बुकिंग 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्कीम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। फ्लैट्स के इंटीरियर की फोटो वायरल हो रही है। ये सभी फ्लैट्स रेडी टु मूव होंगे।
     
कितनी होगी कीमतनरेला में 1120 ईब्ल्यूएस फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 11.8 से 11.9 लाख रुपये है। वहीं रोहिणी सेक्टर-34 और 35 में एलआईजी के 308 फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है। रामगढ़ कॉलोनी में 73 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 13.1 लाख से 14 लाख रुपये के करीब है। वहीं, शिवाजी मार्ग में ईडब्ल्यूएस के 36 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 25.2 लाख से 32.7 लाख के करीब है।
   
स्कीम पर एक नजर...1026 फ्लैट्स कड़कड़डूमा टावरिंग हाइट्स सोसायटी में हैं।
31 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
21 नवंबर तक टावरिंग हाइट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
7 नवंबर तक जनसाधारण आवास योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1500 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी जनसाधारण आवास योजना में फ्लैट्स हैं।
  
मेंटिनेंस चार्ज भी देना होगाइसके साथ ही हर महीने अपने फ्लैट एरिया के हिसाब से 2.50 रुपये प्रति स्क्वॉयर फीट का मेंटिनेंस चार्ज भी देना होगा। शुरुआत में आपको दो साल का चार्ज एक साथ देना होगा। बता दें कि यह मेंटिनेंस चार्ज रिजर्व प्राइज का हिस्सा नहीं है। डिमांड-कम-अलॉटमेंट लेटर के जारी होने के साथ यह चार्ज अलग से देना होगा। हर टावर की एक RWA होगी। इस स्कीम में 1026 फ्लैट्स शामिल किए गए है। इनके लिए रजिस्ट्रेशन और अर्नेस्ट मनी (बयाना रकम) 10 लाख रुपये जमा करने की प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। यह प्रक्रिया 21 नवंबर तक चलेगी। फाइनल सब्मिशन के लिए 24 अक्टूबर तक का समय मिलेगा।
'पहले आओ, पहले पाओ जनसाधारण आवास योजना-2025 'इसके अलावा डीडीए पहले आओ, पहले पाओ जनसाधारण आवास योजना-2025 भी लेकर आई है। इस स्कीम में 1500 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के फ्लैट्स उतारे गए हैं। इस स्कीम का पहला चरण काफी सफल हुआ था। इसमें आपको दो साल का चार्ज एक साथ बुकिंग 7 नवंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। स्कीम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। फ्लैट्स के इंटीरियर की फोटो वायरल हो रही है। ये सभी फ्लैट्स रेडी टु मूव होंगे।
कितनी होगी कीमतनरेला में 1120 ईब्ल्यूएस फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 11.8 से 11.9 लाख रुपये है। वहीं रोहिणी सेक्टर-34 और 35 में एलआईजी के 308 फ्लैट्स हैं जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये है। रामगढ़ कॉलोनी में 73 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 13.1 लाख से 14 लाख रुपये के करीब है। वहीं, शिवाजी मार्ग में ईडब्ल्यूएस के 36 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 25.2 लाख से 32.7 लाख के करीब है।
स्कीम पर एक नजर...1026 फ्लैट्स कड़कड़डूमा टावरिंग हाइट्स सोसायटी में हैं।
31 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
21 नवंबर तक टावरिंग हाइट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
7 नवंबर तक जनसाधारण आवास योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1500 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी जनसाधारण आवास योजना में फ्लैट्स हैं।
You may also like
 - 38 की उम्र में भी जलवा, MLS में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले प्लेयर हैं लियोनेल मेसी, दूसरे नंबर वाला 82,56,75,315 रुपये पीछे
 - एसआईआर के दावे-आपत्तियों का होगा 48 घंटे में निस्तारण, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, प्रक्रिया जानिए
 - अदरक : रसोई का राजा और सेहत का सुपरफूड, आयुर्वेद से जानें फायदे –
 - फिडे विश्व कप 2025: विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद के नाम पर होगी टूर्नामेंट की ट्रॉफी –
 - तुम्हारीˈ स्कूटी के नीचे… झूठ बोलकर युवक ने रुकवाई टीचर की स्कूटी, फिर खेला ऐसा खेल- कांप गई महिला﹒




