Next Story
Newszop

सोहेल खान एक्स-वाइफ सीमा और बच्चों संग लंदन में मना रहे छुट्टियां, तस्वीरें देख यूजर्स बोले- क्या नाटक चल रहा?

Send Push
सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान का भले ही पत्नी सीमा सजदेह से तलाक हो चुका हो, पर बच्चों ने उन्हें साथ बांधे रखा है। बच्चों की खातिर सोहेल और सीमा अपना तलाक का गम भूलकर साथ आ जाते हैं। हाल ही एक्टर एक्स-वाइफ सीमा सजदेह और दोनों बेटों के साथ लंदन छुट्टियां मनाने पहुंचे। वहां से सोहेल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वह सीमा और दोनों बेटों के साथ पोज दे रहे हैं। सीमा भी खूब स्माइल कर रही हैं।



सोहेल खान की इन तस्वीरों पर जहां फैंस ने प्यार लुटाया, वहीं कुछ यूजर्स ने तंज कसना शुरू कर दिया। यूजर्स ने सीमा को टारगेट किया और लिखा कि शादी में वो अलग रहती थीं और अब तलाक के बाद साथ दिख रही हैं।



image

image

सोहेल खान की एक्स-वाइफ संग तस्वीरों पर यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने तस्वीरों पर कमेंट लिखा, 'पता नहीं क्या नाटक चल रहा है, जब शादी के बंधन में थी, तब मैडम अलग रहती थीं, अब तलाक हुआ है तो हम साथ साथ हैं।' एक ने लिखा, 'लगता है सलमान खान भाई की बात को दिल पे ले लिया भाभी ने।' एक और कमेंट है, 'भाभी आ गई क्या?' एक और कमेंट है, 'तलाक के बाद साथ घूमना आजकल ट्रेंड बन गया है।' एक बोला, 'इनका सही है भई, इनके लिए तलाक भी एक खेल है।'





फैंस ने किया सोहेल खान और सीमा सजदेह का बचाव

हालांकि, फैंस ने सोहेल और सीमा सजदेह का बचाव किया और कहा कि तलाक पति-पत्नी हो सकता है, मां-बाप का नहीं। एक फैन ने लिखा कि किसी के बारे में मत सोचिए, छोटे बच्चों के बारे में सोचो और साथ रहो।' कुछ फैंस ने सोहेल खान और सीमा सजदेह से एक साथ रहने की डिमांड की।



सोहेल और सीमा सजदेह ने भागकर की थी शादी, 2022 में तलाक

सोहेल खान और सीमा ने साल 1998 में भागकर शादी की थी। सोहेल की सीमा से पहली मुलाकात मुंबई में हुई थी। इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ और फिर एक-दूसरे का दामन थाम लिया। पर सोहेल और सीमा का साल 2022 में तलाक हो गया।

Loving Newspoint? Download the app now