नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 का सीजन बहुत खराब रहा है। मंगलवार को दिल्ली में उन्हें इस सीजन की 10वीं हार मिली। यह सीएसके के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड है। टीम इस साल बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही अच्छी नहीं रही। चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम थी। अब टीम के सामने यह खतरा है कि वे पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे आ सकते हैं। दूसरी बार 10 मैच हारेचेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बार एक सीजन में 10 मैचों में हार मिली है। इससे पहले 2022 में ऐसा हुआ था। तब भी टीम को 10 मैचों में हार मिली थी। 2012 और 2020 में टीम ने आठ-आठ मैच हारे थे, लेकिन तब भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार टीम बिल्कुल अलग दिख रही है। इस साल CSK की टीम बैटिंग और बॉलिंग दोनों में ही कमजोर रही है। खिलाड़ियों को चोटें लगीं, वे लगातार अच्छा नहीं खेल पाए और जरूरी मौकों पर टीम में दम नहीं दिखा। अंतिम पर रहने का खतरासीएसके का एक मैच गुजरात टाइटन्स के साथ बाकी है। CSK के सामने सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड बनने का खतरा है। साथ ही, टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे भी आ सकती है। इससे बचने के लिए उन्हें टॉप पर चल रही टीम के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी। उनकी नेट रन रेट राजस्थान रॉयल्स से काफी खराब है। राजस्थान रॉयल्स ने अपना सीजन अच्छे प्रदर्शन के साथ खत्म किया है। धोनी की कप्तानी भी नहीं चलीसीजन की शुरुआत में रुतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। फिर वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। इसके बाद कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को हाथों में आई। माही का मैजिक भी नहीं चला और चेन्नई का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा। चेन्नई ने जीत के साथ लीग की शुरुआत की थी। उसके बाद लगातार 5 मैच हारी। फिर लखनऊ को हराया। इसके बाद लगातार 4 मैच हारी। केकेआर को हराने के बाद टीम को आरआर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
You may also like
महाराष्ट्र में कोविड: स्वास्थ्य विभाग सतर्क, मुंबई में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 10 के पार
वक्फ एक्ट: सुप्रीम कोर्ट की याचिकाकर्ताओं को नसीहत – 'पहले उल्लंघन के सबूत, फिर हस्तक्षेप पर विचार'
कलेक्टर टीना डाबी को कांग्रेस सांसद की नसीहत! बोले- कंपनियों के मुनीम न बनें SDM, कलक्टर साहिबा ने तुरंत दिया तीखा जवाब
21 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से
Cannes 2025: क्या जान्हवी ने जानबूझकर अपनाई माँ श्रीदेवी की स्टाइल, 'नो न्यूडिटी' नियम भी चर्चा में