अपनी दिलकश आवाज और सोलफुल म्यूजिक के लिए फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल ने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बना ली है। वो भी अपने संगीत के लिए नहीं, बल्कि मानवता की मिसाल कायम करने के लिए।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
इंदौर में जन्मीं पलक मुच्छल ने 'पलक पलाश चैरिटेबल फाउंडेशन' के जरिए भारत और उसके बाहर वंचित बच्चों की मदद की है। करीब 3800 हार्ट सर्जरी के लिए पैसे जुटाए हैं।
वो पल, जब पलक ने मदद करने का खुद से किया वादा
पलक बहुत कम उम्र से ही जरुरतमंदों की मदद करती आई हैं। बचपन में ट्रेन से सफर के दौरान उनकी मुलाकात वंचित बच्चों से हुई। ये वो पल था, जब उनकी जिंदगी बदल गई। उसी दिन उन्होंने खुद से वादा किया कि वो एक दिन उनकी मदद जरूर करेंगी। अब वो अपनी कमाई का काफी हिस्सा जिंदगी को बचाने में लगाती हैं।
कारगिल शहीदों के परिवारों की भी मदद
आप शायद ही जानते होंगे कि पलक कई साल से कारगिल शहीदों के परिवारों की भी कर रही हैं। उन्होंने गुजरात भूकंप पीड़ितों की राहत के लिए 10 लाख रुपये दान किए थे।
कभी नहीं रुकेगी मदद
पलक ने 'मेरी आशिकी', 'कौन तुझे', 'सनम तेरी कसम', 'इक मुलाकात', 'देखा हजारो दफा' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं। उनके पति मिथुन शर्मा भी कंपोजर हैं। वो इस जर्नी में पलक के साथ खड़े रहते है। उन्होंने कहा कि भले ही शो ना हो, कमाई ना हो, बच्चों की सर्जरी कभी नहीं रुकेगी।
You may also like

हाफिज बनने चला था… बन गया 'आतंकी'! गुजरात ATS की गिरफ्त में UP का नौजवान, माँ बोली: “मेरा बेटा बेगुनाह है!”

कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता: हरीश चौधरी

बिहार चुनाव के मैदान में यूपी के सियासतदानों का दम, योगी से अखिलेश तक... एक्जिट पोल रिजल्ट ने दिखाई तस्वीर?

दिल्ली विस्फोट: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने की निष्पक्ष जांच की मांग

Bihar Opinion Polls: एग्जिट पोल्स में फिर एनडीए की सरकार, सर्वे के मुताबिक तेजस्वी के लिए फिलहाल CM बनना एक सपना




