दरअसल, 2011 से ब्लॉग बनाने की शुरुआत करने वाली हसीना फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में दुनियाभर में नाम कमा चुकी हैं। हम बात कर रहे हैं द मासूम मीनावाला शो की होस्ट मासूम मीनावाला की। जिनके साथ श्लोका ने ConnectFor को लेकर बात की। ऐसे में चलिए जानते हैं कि अंबानी की बहू का इंटरव्यू लेने वाली हसीना क्या करती हैं और कौन हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @masoomminawala)
इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर की 'बाढ़' आने से पहले बनीं इन्फ्लुएंसर
मासूम की फैशन इन्फुएंसर बनने की जर्नी इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर टर्म आने से भी पहले की है। कॉलेज के दिनों में वह एक फैशन कंपनी में इंटर्नशिप करती थीं, जहां उन्हें ब्लॉगर्स पर रिसर्च करने का काम मिला। जिसके बाद उन्होंने फैशन ब्लॉगिंग के बारे में ढूंढना शुरू किया और रात भर उसके बारे में ही पढ़ती रहीं। जिसके बाद उन्होंने अपना पहला खुद का एक फैशन ब्लॉग बनाया। जिस समय शायद ही भारत में कोई जानता था कि ब्लॉग नाम भी कोई चीज होती है। और, अब मासून के स्टाइलिश लुक्स लोगों को भी इंस्पिरेशन दे जाते हैं।
कोरोना में छोटे बिजनेस को किया सपोर्ट

अपने ब्लॉग के जरिए मासूम ने ऑडियंस बेस बना लिया, जो उन पर विश्वास करने लगा। ऐसे में जब कोरोना आया, तो उन्होंने छोटे- छोटे बिजनेस को सपोर्ट किया और अपने इंस्टाग्राम पर सबको प्रमोट किया। लेकिन, जब उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया, तो उन्हें ही बड़े ब्रांड प्रमोशन ही नहीं मिले। यही नहीं इन्वेस्टर भी किसी आदमी के उनकी कंपनी में साथ होने के बारे में पूछते। लेकिन, समय के साथ उन्होंने सब अपना मुकाम हासिल कर लिया और अब फैशन इंडस्ट्री में अलग पहचान रखती हैं।
पेरिस फैशन वीक में जाने वाली पहली इंडियन इन्फ्लुएंसर
आजकल जहां कान्स में इन्फ्लुएंसर का रेड कार्पेट पर जाना आम- सी बात हो गया, तो मासूम 2021 में पेरिस फैशन वीक का हिस्सा बन चुकी हैं। जहां जाने वाली वह पहली भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर थीं। जिन्होंने इंडियन डिजाइनर के काम को प्रमोट किया। यही नहीं वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी पिछले कई सालों से जा रही हैं और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेर जाती हैं।
कान्स 2025 में बिखेरा जलवा
मासूम कान्स में भी पिछले कई सालों से जा रही हैं और रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरती हैं। अब यहां ही देख लीजिए, ये दोनों मासूम के कान्स 2025 के लुक्स हैं। जहां बेज सितारों से सजे ऑफ शोल्डर गाउन को उन्होंने दुपट्टे के साथ स्टाइल करके क्लासी टच दिया, जो ट्रेल वाली फील दे गया। वहीं, आइवरी सिल्क स्टाइलिश जंपसूट में दिखीं। जिस पर एनामेल रोज, माइक्रो पर्ल्स और अनकट शेल्स के हुई फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी कमाल की लगी। जिसे सेक्विन सितारों से सजाया और साथ में उन्होंने मैचिंग कैप ली। जिसके सिर्फ बॉर्डर को सितारों से सजाया है।
2 बच्चों की मां हैं मासूम
मासूम ने 2017 में शैलिन मेहता से शादी की और अब वह दो बच्चों की मां हैं। उनका एक बेटा जावी है, तो बेटी नूर का जन्म अक्टूबर 2024 में ही हुआ। वहीं, वह अपनी लाइफ पर एक बुक भी लिख चुकी हैं। जिसका नाम "She'll Never Make It: My Journey From Doubt to Dominance" है।
You may also like
पंजाब : सीएम ने शिक्षा, विनिर्माण, इंजीनियरिंग और अन्य प्रमुख क्षेत्रों में ब्रिटेन के साथ मजबूत संबंधों पर जोर दिया
हरियाणा : भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने पर सीएम सैनी ने अंशुल कंबोज को दी बधाई
इंफाल : मेरिट सूची में देरी को लेकर नीट अभ्यर्थी और अभिभावक स्वास्थ्य निदेशालय में इकट्ठा हुए
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव
ना श्मशान, ना दफनाना! यहां लाशें सालों तक घर में रहती हैं, परिवार वाले करते हैं बात, लगाते हैं मेकअप… रहस्य से भरा 'मुर्दों का शहर`