Next Story
Newszop

गृहमंत्री कोई बिल लाएं हैं तो हमें... TMC सांसदों पर भड़कीं BJP की महिला सांसद

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महिला सांसद ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसदों के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। महिला सांसद ने टीएमसी सांसदों के संसद में हंगामे को निंदापूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि अगर गृहमंत्री कोई बिल पेश कर रहे हैं तो उस समय सभी सांसदों की जिम्मेदारी है कि वे उन्हें ध्यान से सुनें।



बीजेपी की महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के लोग संसद के वेल में आकर हंगामा कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल के लोग भी अपनी सीटों पर बैठकर हंगामा कर रहे थे। हम संसद में रचनात्मक कार्य करने जाते हैं। अगर देश के गृह मंत्री कोई विधेयक लाए हैं तो उन्हें सुनना हमारा कर्तव्य है। हम इस तरह के व्यवहार की निंदा करते हैं।







3 बिल समिति के पास भेजने की सिफारिशबता दें कि बुधवार को संसद की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संयुक्त संसदीय समिति के पास 3 विधेयक भेजने की सिफारिश की। इस दौरान विपक्षी दलों के सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं विपक्षी सांसदों की तरफ से बिल की कॉपी फाड़कर केंद्रीय गृहमंत्री की तरफ फेंकी गई।



हंगामेदार रही संसद की कार्यवाहीसंसद की कार्यवाही के दौरान बुधवार का दिन बेहद हंगामेदार रहा। संसद का सत्र शुरू होने के कुछ देर बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को 12 बेज तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जब 12 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो इस दौरान लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी विपक्ष ने SIR के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि आज लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 भी पेश किया गया।

Loving Newspoint? Download the app now