लखनऊ: उन्नाव के शुक्लागंज इलाके में रहने वाली सलमा बड़ी अभागी निकली। जब उसकी उम्र मात्र 17 साल थी तो वह अचानक लापता हो गई। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। 2009 में गायब हुई सलमा ना जाने कैसे पश्चिम बंगाल पहुंच गई। वहां के सुधार गृह में 10 सालों तक उसका इलाज चला। उसकी याददाश्त चली गई थी। इलाज का फायदा मिला और उसकी याददाश्त वापस आने लगी।
सलमा ने अपने घर के बारे में बताया। अधिकारियों ने शुक्लागंज पुलिस से संपर्क किया। बात उसके घर तक पहुंची और वो दिन आ गया जब सलमा 16 साल बाद अपने परिवार से मिलने वाली थी। लखनऊ के राजकीय महिला शरणालय में बंगाल के अधिकारी सलमा को लेकर पहुंचे। इतने सालों बाद अपनी मां को देखकर सलमा के आंख भर आए।
निकाह हो चुका थाइस बीच, सलमा ने मां से अपने तीनों बच्चों के बारे में पूछा तो मां मुन्नी के आंसुओं की धारा बह निकली। मुन्नी ने बताया कि सलमा के लापता होने के बाद उसके सभी बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई। वे तो सलमा को भी मरा हुआ समझ चुकी थीं। यह सब सुनकर कमरे में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। सलमा का निकाह हुआ था। उसके पति का नाम सगीर मोहम्मद है।
बेटी के गम में पिता की हो चुकी है मौतआवश्यक कार्यवाही के बाद घरवाले सलमा को अपने साथ लेकर चले गए। बेटी के गम में पिता असलम की मौत हो चुकी है। राजकीय महिला शरणालय के कर्मचारियों ने बताया कि याददाश्त वापस आने के बाद सलमा ने अधिकारियों को अपने गांव के बारे में बताया। उसने बताया कि गंगाघाट के पास उसका घर है। बगल में मस्जिद है और खिलौने की दुकान है। उसने माता, पिता और बहनों के नाम भी बताए।
सलमा ने अपने घर के बारे में बताया। अधिकारियों ने शुक्लागंज पुलिस से संपर्क किया। बात उसके घर तक पहुंची और वो दिन आ गया जब सलमा 16 साल बाद अपने परिवार से मिलने वाली थी। लखनऊ के राजकीय महिला शरणालय में बंगाल के अधिकारी सलमा को लेकर पहुंचे। इतने सालों बाद अपनी मां को देखकर सलमा के आंख भर आए।
निकाह हो चुका थाइस बीच, सलमा ने मां से अपने तीनों बच्चों के बारे में पूछा तो मां मुन्नी के आंसुओं की धारा बह निकली। मुन्नी ने बताया कि सलमा के लापता होने के बाद उसके सभी बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई। वे तो सलमा को भी मरा हुआ समझ चुकी थीं। यह सब सुनकर कमरे में मौजूद हर शख्स भावुक हो गया। सलमा का निकाह हुआ था। उसके पति का नाम सगीर मोहम्मद है।
बेटी के गम में पिता की हो चुकी है मौतआवश्यक कार्यवाही के बाद घरवाले सलमा को अपने साथ लेकर चले गए। बेटी के गम में पिता असलम की मौत हो चुकी है। राजकीय महिला शरणालय के कर्मचारियों ने बताया कि याददाश्त वापस आने के बाद सलमा ने अधिकारियों को अपने गांव के बारे में बताया। उसने बताया कि गंगाघाट के पास उसका घर है। बगल में मस्जिद है और खिलौने की दुकान है। उसने माता, पिता और बहनों के नाम भी बताए।
You may also like
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!
राजस्थान:पुलिस से बचने के लिए तस्कर बना ट्रक ड्राइवर, फिर भी काम नहीं आया शातिर दिमाग, ऐसे आया गिरफ्त में
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश