शिवपुरी: जिले में एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस गिरोह के 1 सदस्य को दबोच लिया है। इस पकड़े गए चोर के पास से पुलिस ने 10 बाइक बरामद की है। इन बाइकों की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि इन जब्त बाइकों में से कई बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए गए हैं।पुलिस ने बताया है कि 2 मई को भगवती कॉलोनी निवासी अमन धाकड़ की बाइक केदारेश्वर मंदिर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। इस जांच में अगले दिन दो संदिग्धों की सूचना मिली। घेराबंदी कर बल्ले उर्फ बालकिशन पुत्र जगदीश कुशवाह उम्र 27, निवासी आनंदपुर थाना छर्च को पकड़ लिया। उसका दूसरा साथी सुनील बाल्मीक फरार हो गया। वह राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। खंडहर से 10 बाइक बरामदपूछताछ में बल्ले ने खुलासा किया कि वे दोनों मिलकर बाइक चुराते थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रौनक ढाबा के पीछे जंगल में बने खंडहर से 10 बाइक बरामद की। कई बाइकों के इंजन और चेसिस नंबर मिटाए गए थे। इस कार्रवाई में पोहरी पुलिस की 11 पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी। बता दें कि इस चोर गिरोह के पकड़े जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके पहले भी शिवपुरी जिले में बाइक चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए गिरोह के एक सदस्य दबोचा तो सारा राज खुल गया।
You may also like
राजस्थान सरकार की हाईलेवल बैठक आज! CM भजनलाल शर्मा विभिन्न जनकल्याण योजनाओं और विकास परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
एक गुड न्यूज और इस सरकारी कंपनी के शेयर में आ गई तेजी, एक ही दिन में 7% तक उछाल
Jokes: संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज़ फोटो खींचवाने गया, फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं? संता- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.. पढ़ें आगे..
Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे पीएम, लोगों को देंगे ऐसा बड़ा तोहफा की रह जाएगा हर कोई देखता....
Indian idol winner : शादी के बाद भी टिंडर पर थे अभिजीत सावंत, बोले- 'बीवी को पता नहीं था, बाद में हुआ एहसास'