नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले दशकों तक हमारे देश में विपरीत धारा बहती रही। इसका देश को काफी नुकसान हुआ। एक दौर ऐसा भी था, जब किसी बड़े फैसले को लेने से पहले यह सोचा जाता था कि इस बारे में दुनिया क्या सोचेगी। वोटबैंक तो नहीं छिटक जाएगा। इन स्वार्थों के कारण ही बड़े फैसले और बड़े बदलाव नहीं हो पा रहे थे।पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। हमारी सरकार ने वक्फ कानून, ट्रिपल तलाक और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों पर फैसले लिए। हमने मुस्लिम महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाया। गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों के लिए हमने वक्फ कानून में संशोधन किया। भारत का पानी हमारे हक में बहेगाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम में बोलते हुए पानी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समय आजकल पानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा। सस्ते डेटा ने नई क्रांति को जन्म दियाडिजिटल इंडिया अभियान की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए 10 साल पहले जब मैं डिजिटल इंडिया की बात करता था, तब कई लोग बहुत सारी आशंकाए जताते थे, लेकिन आज डिजिटल इंडिया हमारे जीवन का एक सहज हिस्सा बन गया है। सस्ते डेटा और सस्ते मेड इन इंडिया स्मार्टफोन ने नई क्रांति को जन्म दिया है। इससे इज ऑफ लिविंग बढ़ी है। इसने कंटेंट का एक नया संसार बना दिया है। आज गांव में एक अच्छा खाना बनाने वाली महिला मिलियन सब्सक्राइबर्स क्लब में शामिल है।
You may also like
कॉलेज के बाथरूम में लड़कियों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
PWD Vacancy 05: लोक निर्माण विभाग में 3456 पदों पर चपरासी और हेल्पर की भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन ˠ
महाकुंभ 2025 में मुस्लिमों की एंट्री पर पाबंदी, यति नरसिंहानंद की भविष्यवाणी
टायरों के डिज़ाइन अलग-अलग क्यों होते हैं, जानें कारण ˠ
बाथरूम में ये कांड करते लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, शर्म के मारे देखना भी हुआ ˠ