नई दिल्लीः भारत ने बांग्लादेश से लगी अपनी संवेदनशील सीमा पर तीन नई सैन्य चौकियां (गैरीसन) स्थापित की है। इस कदम को भारत की सुरक्षा नीति में एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर उस समय जब दिल्ली को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बढ़ते संबंधों पर चिंता है।
कहां कहां बनाई चौकियांनई चौकियां धुबरी के पास बामुनी, किशनगंज और चोपड़ा में बनाई गई हैं। ये अब पूरी तरह चालू हो चुकी हैं और सेना व सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए फोर्स मल्टीप्लायर की तरह काम करेंगी। इनका उद्देश्य 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा में मौजूद सुरक्षा खामियों को भरना और किसी भी संभावित घुसपैठ या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएंयह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामे आया है जब रणनीतिक दृष्टि से अहम सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हुई हैं। मात्र 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका, जिसे अक्सर ' चिकन नेक ' कहा जाता है, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से जोड़ने वाली एकमात्र कड़ी है। यहां किसी भी तरह की बाधा भारत के आठों पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से अलग कर सकती है, जिससे सैन्य आपूर्ति और अरबों के व्यापार पर असर पड़ सकता है।
सुरक्षा मजबूत करने के लिए नई चौकियांभारत ने इस इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई चौकियों को अपनी सीमा आधुनिकीकरण योजना का हिस्सा बनाया है। इस फैसले का समय भी खास मायने रखता है। कुछ ही हफ्ते पहले बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने ढाका में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। पाकिस्तान के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने यूनुस से उनके जमुना आवास पर मुलाकात की थी। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई थी।
भारत में इन बैठकों को केवल कूटनीतिक औपचारिकता के रूप में नहीं देखा जा रहा। सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की रावलपिंडी-ढाका वार्ताओं का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है, जो दिल्ली की सुरक्षा नीति के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
कहां कहां बनाई चौकियांनई चौकियां धुबरी के पास बामुनी, किशनगंज और चोपड़ा में बनाई गई हैं। ये अब पूरी तरह चालू हो चुकी हैं और सेना व सीमा सुरक्षा बल (BSF) के लिए फोर्स मल्टीप्लायर की तरह काम करेंगी। इनका उद्देश्य 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा में मौजूद सुरक्षा खामियों को भरना और किसी भी संभावित घुसपैठ या आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना है।
सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएंयह घटनाक्रम ऐसे वक्त में सामे आया है जब रणनीतिक दृष्टि से अहम सिलीगुड़ी कॉरिडोर पर भारत की सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हुई हैं। मात्र 22 किलोमीटर चौड़ा यह इलाका, जिसे अक्सर ' चिकन नेक ' कहा जाता है, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से जोड़ने वाली एकमात्र कड़ी है। यहां किसी भी तरह की बाधा भारत के आठों पूर्वोत्तर राज्यों को बाकी देश से अलग कर सकती है, जिससे सैन्य आपूर्ति और अरबों के व्यापार पर असर पड़ सकता है।
सुरक्षा मजबूत करने के लिए नई चौकियांभारत ने इस इलाके में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नई चौकियों को अपनी सीमा आधुनिकीकरण योजना का हिस्सा बनाया है। इस फैसले का समय भी खास मायने रखता है। कुछ ही हफ्ते पहले बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार और नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने ढाका में पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी। पाकिस्तान के संयुक्त चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल साहिर शमशाद मिर्जा ने यूनुस से उनके जमुना आवास पर मुलाकात की थी। बैठक में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और कनेक्टिविटी पर चर्चा हुई थी।
भारत में इन बैठकों को केवल कूटनीतिक औपचारिकता के रूप में नहीं देखा जा रहा। सूत्रों के मुताबिक, इस तरह की रावलपिंडी-ढाका वार्ताओं का सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है, जो दिल्ली की सुरक्षा नीति के लिए चिंता का विषय बन सकता है।
You may also like

ICC T20 World Cup 2026 के लिए शेड्यूल के साथ 15 सदस्यीय Team India आई सामने, गिल, हर्षित बाहर, सूर्या (कप्तान), बुमराह….

भरनो में चला वाहन जांच अभियान, डेढ लाख रूपए की हुई वसूली

खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड को झामुमो-भाजपा ने बनाया गरीब : जयराम

गीले और सूखे कूड़े को अलग कर साकार होगा स्वच्छ रांची का सपना : अपर प्रशासक

Bigg Boss 19: दोस्ती से दुश्मनी तक, कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल




