नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर 'लेफ्ट' ने चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है। जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ( JNUSU ) चुनाव के लिए लेफ्ट के तीन संगठनों को एकजुट होने का फायदा मिला। उसने पिछले साल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की जीती गई इकलौती पोस्ट भी छीन ली। जेएनयूएसयू की नई प्रेसिडेंट पीएचडी स्टूडेंट अदिति मिश्रा होंगी। इस चुनाव में वाइस प्रेजिडेंट पोस्ट पर सबसे ज्यादा 1314 वोटों से के. गोपिका जीती। वहीं, सबसे कम 84 वोटों के अंतर से सुनील यादव ने जनरल सेक्रेटरी की पोस्ट अपने नाम की।
4 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को 6 नवंबर को जारी हुए। 'लेफ्ट' और 'राइट' के बीच की इस चुनावी जंग में वोटों की गिनती के दौरान रोमांच बना रहा। गुरुवार रात जीत के ऐलान के बाद जेएनयू कैंपस में लेफ्ट संगठनों ने लाल झंडे फहराए, लाल रंग से होली भी खेली और 'लाल सलाम' के नारे कैंपस में गूंजे।
प्रेजिडेंट पोस्ट पर 449 वोट से जीती अदितियूनाइटेड लेफ्ट पैनल से आइसा से जुड़ी पीएचडी स्टूडेंट अदिति ने यूनियन प्रेजिडेंट की पोस्ट जीती। स्कूल ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज की स्टूडेंट अदिति को 1937 वोट मिले। वहीं, एबीवीपी के विकासगुप्ता को 1488 वोट मिले। जीत का अंतर 449 वोटों का रहा।
वाइस प्रेजिडेंट पोस्ट पर 1314 वोटों से जीती के. गोपिकावाइस प्रेजिडेंट पोस्ट पर यूनाइटेड लेफ्ट पैनल की के, गोपिका रहीं। उन्हें बंपर 3101 वोट मिले। एबीवीपी की तान्या कुमारी 1314 वोटों से पीछे रहीं। उन्हें 1787 वोट मिले।
जनरल सेक्रेटरी पोस्ट पर 84 वोटों से जीते सुनील यादवयूनाइटेड लेफ्ट के सुनील यादव ने जनरल सेक्रेटरी पोस्ट जीती। उन्हें 2005 वोट मिले। उन्होंने एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को सिर्फ 84 वोटों से पछाड़ा।
जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर 286 वोटों से जीते दानिश अली286 वोटों से जीते दानिश अली जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट यूनिटी केदानिश अली ने बाजी मारी, जिन्हें 2083 वोट मिले। उन्होंने एबीवीपी के अनुब डामरा को 286 वोटों से शिकस्त दी, जिन्हें 1797 वोट मिले।
NOTA प्रेजिडेंट पोस्ट पर 132 नोटा, वाइस प्रेजिडेंट पर 389, जनरल सेक्रेटरी पर 278 और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर 234 नोटा मिले। वहीं, इन चारों पोस्ट पर 35, 111, 74 और 234 पर बैलेटपेपर ब्लैक मिले। चारों पोस्ट पर 65, 44. 42, 44 बैलेट (क्रमशः) पेपर इनवैलिड भी पाए गए।
कहां कौन ऊपर?सोशल साइसेज, इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, लिटरेचर, कल्चर स्टडीज मे लेफ्ट को ज्यादा वोट मिले, तो एबीवीपी कैंडिडेट्स को साइंसेज और स्पेशल सेंटर्स, इंजीनियरिंग मे एबीवीपी को अच्छी-खासी संख्या में वोट मिले। मसलन प्रेजिडेंट पोस्ट पर अदिति को एसएलएल-सीएस मे 566 वोट मिले, तो विकास पटेल को 375। वहीं, साइसेज, स्पेशल सेंटर, इंजीनियरिंग स्कूल में विकास पटेल को 615 वोट मिले, तो अदिति को 480 वोट। इसी वजह से शुरुआत के 4500 वोटों की गिनती तक एबीवीपी दो पोस्ट पर आगे था. मगर 5000 वोटों की गिनती के बाद जब सोशल साइंस, लेग्वेजेज के बोटों की गिनती शुरू हुई तो वो दोनों पोस्ट पर पीछे हो गया। जेएनयूएसयू चुनाव की वोटिंग 4 नवंबर को हुई।
4 नवंबर को हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को 6 नवंबर को जारी हुए। 'लेफ्ट' और 'राइट' के बीच की इस चुनावी जंग में वोटों की गिनती के दौरान रोमांच बना रहा। गुरुवार रात जीत के ऐलान के बाद जेएनयू कैंपस में लेफ्ट संगठनों ने लाल झंडे फहराए, लाल रंग से होली भी खेली और 'लाल सलाम' के नारे कैंपस में गूंजे।
प्रेजिडेंट पोस्ट पर 449 वोट से जीती अदितियूनाइटेड लेफ्ट पैनल से आइसा से जुड़ी पीएचडी स्टूडेंट अदिति ने यूनियन प्रेजिडेंट की पोस्ट जीती। स्कूल ऑफ इंटरनैशनल स्टडीज की स्टूडेंट अदिति को 1937 वोट मिले। वहीं, एबीवीपी के विकासगुप्ता को 1488 वोट मिले। जीत का अंतर 449 वोटों का रहा।
वाइस प्रेजिडेंट पोस्ट पर 1314 वोटों से जीती के. गोपिकावाइस प्रेजिडेंट पोस्ट पर यूनाइटेड लेफ्ट पैनल की के, गोपिका रहीं। उन्हें बंपर 3101 वोट मिले। एबीवीपी की तान्या कुमारी 1314 वोटों से पीछे रहीं। उन्हें 1787 वोट मिले।
जनरल सेक्रेटरी पोस्ट पर 84 वोटों से जीते सुनील यादवयूनाइटेड लेफ्ट के सुनील यादव ने जनरल सेक्रेटरी पोस्ट जीती। उन्हें 2005 वोट मिले। उन्होंने एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को सिर्फ 84 वोटों से पछाड़ा।
जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर 286 वोटों से जीते दानिश अली286 वोटों से जीते दानिश अली जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर लेफ्ट यूनिटी केदानिश अली ने बाजी मारी, जिन्हें 2083 वोट मिले। उन्होंने एबीवीपी के अनुब डामरा को 286 वोटों से शिकस्त दी, जिन्हें 1797 वोट मिले।
NOTA प्रेजिडेंट पोस्ट पर 132 नोटा, वाइस प्रेजिडेंट पर 389, जनरल सेक्रेटरी पर 278 और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर 234 नोटा मिले। वहीं, इन चारों पोस्ट पर 35, 111, 74 और 234 पर बैलेटपेपर ब्लैक मिले। चारों पोस्ट पर 65, 44. 42, 44 बैलेट (क्रमशः) पेपर इनवैलिड भी पाए गए।
कहां कौन ऊपर?सोशल साइसेज, इंटरनेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज, लिटरेचर, कल्चर स्टडीज मे लेफ्ट को ज्यादा वोट मिले, तो एबीवीपी कैंडिडेट्स को साइंसेज और स्पेशल सेंटर्स, इंजीनियरिंग मे एबीवीपी को अच्छी-खासी संख्या में वोट मिले। मसलन प्रेजिडेंट पोस्ट पर अदिति को एसएलएल-सीएस मे 566 वोट मिले, तो विकास पटेल को 375। वहीं, साइसेज, स्पेशल सेंटर, इंजीनियरिंग स्कूल में विकास पटेल को 615 वोट मिले, तो अदिति को 480 वोट। इसी वजह से शुरुआत के 4500 वोटों की गिनती तक एबीवीपी दो पोस्ट पर आगे था. मगर 5000 वोटों की गिनती के बाद जब सोशल साइंस, लेग्वेजेज के बोटों की गिनती शुरू हुई तो वो दोनों पोस्ट पर पीछे हो गया। जेएनयूएसयू चुनाव की वोटिंग 4 नवंबर को हुई।
You may also like

वोट चोरी का खेल अब नहीं चलेगा... दिल्ली में सड़क पर यूथ कांग्रेस की ये कैसी 'शवयात्रा'?

F&O Trade: गिरते बाजार में क्यों उछल गए BSE समेत कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनियों के शेयर! FM के बयान से है कनेक्शन

Jully ने अब केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य सरकार से कर डाली है ये मांग

बिहार में पहले चरण के चुनाव में रिकॉर्ड मतदान के पीछे ये वोटर हो सकते हैं अहम कारण

गाय केˈ कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स﹒




