इंस्टाग्राम ने अपने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है। अब जिन यूजर्स के 1000 से कम फॉलोअर्स होंगे वे इंस्टाग्राम पर लाइव नहीं जा पाएंगे। कोई भी यूजर तो इंस्टाग्राम पर लाइव फीचर का इस्तेमाल करना चाहता है उसके कम से कम 1000 फॉलोअर्स और अकाउंट पब्लिक होना चाहिए। बता दें कि यह खुलासा TechCrunch की एक रिपोर्ट से हुआ है, जिसमें इंस्टाग्राम ने खुद इन बदले हुए नियमों को कंफर्म किया है। बता दें कि इससे पहले तक कोई भी यूजर लाइव फीचर इस्तेमाल कर सकता था और वह अकाउंट्स जिनके फॉलोअर्स ज्यादा नहीं हुआ करते थे, दोस्तों के साथ लाइव आना पसंद किया करते थे। हालांकि अब यह बदल जाएगा।
यूजर्स को मिल रहा नोटिफिकेशनइंस्टाग्राम की पॉलिसी में आए बदलाव को लेकर यूजर्स को अब नोटिफिकेशन मिलने लगे हैं। हमने भी जब अपने एक कम फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव जाने की कोशिश की तो हमें भी एक नोटफिकेशन दिखाई दिया कि आप लाइव नहीं जा सकते क्योंकि अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या कम थी। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस नए नियम का लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि पहले लोग इस फीचर का पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग के लिए न सही लेकिन दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच इस्तेमाल किया करते थे। लोगों की मांग है कि इस फीचर को वापिस लाया जाए।
TikTok के नक्शे कदम पर चल रहा इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम की नई पॉलिसी TikTok के नक्शे कदम पर चलने की एक कोशिश है। बता दे कि TikTok पर भी 1000 फॉलोअर्स होने बाद ही लाइव फीचर अनलॉक होता है। वहीं Youtube को देखें, तो 50 सब्सक्राइबर वाले भी लाइव जा सकते है। वैसे तो TikTok के नियम इंस्टाग्राम पर लागू किए जाने की असल वजह साफ स्पष्ट नहीं पता चली है लेकिन जानकारों का मानना है कि इंस्टाग्राम ऐसा अपने लाइव की क्वालिटी बढ़ानवे के लिए कर रहा है। दरअसल 1000 फॉलोअर्स इस बात को साफ करता है कि अकाउंट इंस्टाग्राम और उस पर डाले जाने वाले कंटेंट को लेकर सीरियस है और यूजर्स भी उसके कंटेंट में दिलचस्पी रख रहे हैं। ऐसे में उन्हीं अकाउंट्स को लाइव फीचर का एक्सेस देकर इंस्टाग्राम क्वालिटी में सुधार की कोशिश करना चाहता है।
Meta के खर्चे भी होंगेरिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बी बताया जा रहा है कि सीमित लोगों को लाइव फीचर का एक्सेस देकर Meta अपने खर्चों को भी कंट्रोल कर पाएगा। दरअसल लाइव स्ट्रीमिंग एक महंगी सर्विस है, जिसके लिए यूजर को भले कुछ खर्च न करना पड़ता हो लेकिन इस फीचर को देने में Meta के अच्छे-खासे संसाधन इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में अगर लाइव फीचर का एक्सेस कम लोगों तक रहेगा तो Meta के सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कम लोड पड़ेगा।
यूजर्स को मिल रहा नोटिफिकेशनइंस्टाग्राम की पॉलिसी में आए बदलाव को लेकर यूजर्स को अब नोटिफिकेशन मिलने लगे हैं। हमने भी जब अपने एक कम फॉलोअर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव जाने की कोशिश की तो हमें भी एक नोटफिकेशन दिखाई दिया कि आप लाइव नहीं जा सकते क्योंकि अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या कम थी। बता दें कि सोशल मीडिया पर इस नए नियम का लोग विरोध कर रहे हैं क्योंकि पहले लोग इस फीचर का पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग के लिए न सही लेकिन दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच इस्तेमाल किया करते थे। लोगों की मांग है कि इस फीचर को वापिस लाया जाए।
TikTok के नक्शे कदम पर चल रहा इंस्टाग्रामइंस्टाग्राम की नई पॉलिसी TikTok के नक्शे कदम पर चलने की एक कोशिश है। बता दे कि TikTok पर भी 1000 फॉलोअर्स होने बाद ही लाइव फीचर अनलॉक होता है। वहीं Youtube को देखें, तो 50 सब्सक्राइबर वाले भी लाइव जा सकते है। वैसे तो TikTok के नियम इंस्टाग्राम पर लागू किए जाने की असल वजह साफ स्पष्ट नहीं पता चली है लेकिन जानकारों का मानना है कि इंस्टाग्राम ऐसा अपने लाइव की क्वालिटी बढ़ानवे के लिए कर रहा है। दरअसल 1000 फॉलोअर्स इस बात को साफ करता है कि अकाउंट इंस्टाग्राम और उस पर डाले जाने वाले कंटेंट को लेकर सीरियस है और यूजर्स भी उसके कंटेंट में दिलचस्पी रख रहे हैं। ऐसे में उन्हीं अकाउंट्स को लाइव फीचर का एक्सेस देकर इंस्टाग्राम क्वालिटी में सुधार की कोशिश करना चाहता है।
Meta के खर्चे भी होंगेरिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बी बताया जा रहा है कि सीमित लोगों को लाइव फीचर का एक्सेस देकर Meta अपने खर्चों को भी कंट्रोल कर पाएगा। दरअसल लाइव स्ट्रीमिंग एक महंगी सर्विस है, जिसके लिए यूजर को भले कुछ खर्च न करना पड़ता हो लेकिन इस फीचर को देने में Meta के अच्छे-खासे संसाधन इस्तेमाल होते हैं। ऐसे में अगर लाइव फीचर का एक्सेस कम लोगों तक रहेगा तो Meta के सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कम लोड पड़ेगा।
You may also like
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!
राजस्थान:पुलिस से बचने के लिए तस्कर बना ट्रक ड्राइवर, फिर भी काम नहीं आया शातिर दिमाग, ऐसे आया गिरफ्त में
बाढ़ प्रभावितों से मिले केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मूंग उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर दिए निर्देश