केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी इस वक्त 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के किरदार में नजर आ रही हैं। उन्होंने लंबे समय पर्दे से दूरी बनाने के बाद फिर से कमबैक किया है और दर्शकों की यादें फिर से ताजा कर दी हैं। एक्ट्रेस ने अब एक इंटरव्यू में सलीम खान से पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे उनकी उम्मीदों के एकदम उलट था।
स्मृति ईरानी ने 'मैशेबल इंडिया' से बातचीत में बताया कि उनके पति जुबिन ईरानी ही वो जरिया थे, जिनके कारण वह बॉलीवुड से जुड़ी थीं। उन्होंने बताया, 'सेंट जेवियर्स में सलमान और मेरे पति क्लासमेट थे। तो जब जुबिन पहली बार मुझे सलमान से मिलवाने ले गए, तो सलीम खान भी वहीं थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि तुमको मालूम है कि तुम्हारे मिया साहब मेरे बेटे के साथ मिलकर क्या करते थे? वो मेरी कार चुराकर भाग जाते थे। निकम्मे हैं दोनों। मैं बस चुपचाप खड़ी रही। सलमान खान और मेरे पति नजरें झुकाए नीचे देख रहे थे।'
स्मृति ईरानी की शाहरुख खान से मुलाकात
स्मृति ईरानी ने बताया कि पति की बदौलत ही वह शाहरुख खान से मिली थीं, 'मैं शाहरुख से अपने पति की बदौलत मिली। वह उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछने के लिए कई बार उनसे कहा। उन्होंने सबसे पहले मुझसे कहा था कि सुनो शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुझे.. मत करना शादी।'
स्मृति ईरानी ने पहनी थी मनीषा कोइराला की ड्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहले शाहरुख खान और जूही चावला की फल्म में काम किया था। सेट के अनुभव के बारे में बताया, 'शाहरुख और जूही चावला के साथ एक फिल्म थी जिसमें अजीज मिर्जा ने काम किया था। मेरा पहला शॉट था। पहली बार था, जब मैंने कैमरा फेस किया था। मैंने वो वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो मनीषा कोइराला ने फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया के गाने अकेले हम अकेले तुम में पहनी थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वो ड्रेस पहनूं और वहीं खड़ी रहूं।'
स्मृति ईरानी ने 'मैशेबल इंडिया' से बातचीत में बताया कि उनके पति जुबिन ईरानी ही वो जरिया थे, जिनके कारण वह बॉलीवुड से जुड़ी थीं। उन्होंने बताया, 'सेंट जेवियर्स में सलमान और मेरे पति क्लासमेट थे। तो जब जुबिन पहली बार मुझे सलमान से मिलवाने ले गए, तो सलीम खान भी वहीं थे, जिन्होंने मुझसे कहा था कि तुमको मालूम है कि तुम्हारे मिया साहब मेरे बेटे के साथ मिलकर क्या करते थे? वो मेरी कार चुराकर भाग जाते थे। निकम्मे हैं दोनों। मैं बस चुपचाप खड़ी रही। सलमान खान और मेरे पति नजरें झुकाए नीचे देख रहे थे।'
स्मृति ईरानी की शाहरुख खान से मुलाकात
स्मृति ईरानी ने बताया कि पति की बदौलत ही वह शाहरुख खान से मिली थीं, 'मैं शाहरुख से अपने पति की बदौलत मिली। वह उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने शाहरुख से इंटरव्यू के लिए पूछने के लिए कई बार उनसे कहा। उन्होंने सबसे पहले मुझसे कहा था कि सुनो शादी मत करना। मैं बता रहा हूं तुझे.. मत करना शादी।'
स्मृति ईरानी ने पहनी थी मनीषा कोइराला की ड्रेस
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पहले शाहरुख खान और जूही चावला की फल्म में काम किया था। सेट के अनुभव के बारे में बताया, 'शाहरुख और जूही चावला के साथ एक फिल्म थी जिसमें अजीज मिर्जा ने काम किया था। मेरा पहला शॉट था। पहली बार था, जब मैंने कैमरा फेस किया था। मैंने वो वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जो मनीषा कोइराला ने फिल्म राजा को रानी से प्यार हो गया के गाने अकेले हम अकेले तुम में पहनी थी। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वो ड्रेस पहनूं और वहीं खड़ी रहूं।'
You may also like
ग्लूकोमीटर का सही उपयोग: 5 सामान्य गलतियाँ जो आपको जाननी चाहिए
बिहार विधानसभा चुनाव: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लड़ेंगी चुनाव, इस सीट पर ठोका दावा
शान मसूद को बताया टीम इंडिया का कप्तान... कमेंट्री में ऐसा ब्लंडर, पाकिस्तान के मैच में बवाल
सूदखोरों से परेशान सरकारी अधिकारी ने आत्महत्या की
अक्षय कुमार ने 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में नए कलाकारों को दिया अनमोल सुझाव