वहीं कई लोगों का कहना है कि अगर कोई प्रोफेशनल के बजाय आपसे पर्सनल होने लगे, तो उससे जितना दूर रह सके, उतना अच्छा है। ऐसे लोग ठीक नहीं होते है। वहीं कई लोग कमेंट सेक्शन में महिला टीचर को वुमेन हेल्पलाइन पर भी कॉल करने की सलाह दे रहे हैं। X पर पोस्ट लिखने वाली प्रतिभा शर्मा डीयू से पढ़ी और टीचर होने के साथ-साथ एक सोशल वर्कर भी है।
बेमतलब और गैर जरूरी सवाल…
X पर प्रतिभा शर्मा (@aphrodite__20) ने लिखा- ‘मेरे एक स्टूडेंट के पापा मुझे बेमतलब या असंबंधित प्रश्नों के साथ अक्सर मैसेज भेजते रहते हैं। यह काफी विचलित करने वाला हो गया है, और मुझे नहीं पता कि असभ्य लगने से बचने के लिए सीमाएं कैसे तय की जाएं।’ प्लीज इससे बचने का तरीका बताएं!
लोगों की सलाह... 5 मई को लिखी गई इस X पोस्ट पर साढ़े 180 से ज्यादा कमेंट्स आए है। वहीं साढ़े 800 से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। जबकि पोस्ट को 85 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं। कमेंट सेक्शन में लोग टीचर को सलाह देते नजर आ रहे हैं।
उसे PTM में बुलाओ और पूछो…

स्टूडेंट के पापा को लेकर मैडम की इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- उसे बाकी टीचरों के बीच पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) की बातचीत में बुलाएं। दूसरे यूजर ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से या फोन पर उससे कहें - ‘आप कई बार फोन करके अप्रासंगिक सवाल पूछ रहे हैं। मैं फोन पर इतने सारे सवालों का जवाब नहीं दे सकती, क्योंकि मुझे दूसरे छात्रों को भी देखना है।’
तीसरे यूजर ने लिखा कि ये सब उसकी पत्नी को बताओ। चौथे यूजर ने कहा कि खैर, उसे बुरा लगाए बिना, आप उसे बता सकते हैं कि सर हमारा कॉलिंग समय इस टाइम से इस टाइम तक है। 2-3 घंटे की विंडो बनाएं और उसे बताएं कि इसके बाद आप उसके किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
You may also like
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत के साथ बढ़ते तनाव पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से की बात
पाकिस्तान में कितने रुपये का होता है एक महीने का Mobile Recharge! जानें भारत से सस्ता या महंगा ˠ
चलने-फिरने में असमर्थ महिला पहुँची SSP ऑफिस, कुछ घंटों में ही वापस मिला अपना घर
हिंदुओं को दीमक की तरह चाट रहा... सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस को बताया छुपा आतंकी संगठन, भड़के कांग्रेसी
हनी ट्रैप और डिजिटल अरेस्ट, एसएसपी देहरादून ने कैडेट्स को दिए साइबर अपराध से बचने का मंत्र