Next Story
Newszop

शादी के 4 महीने बाद अनुराग कश्यप की बेटी का दिखा सिजलिंग रूप, बिकिनी और ड्रेस पहन ग्लैमर का तड़का लगा गईं आलिया

Send Push
हर साल बॉलीवुड में कई स्टार किड्स डेब्यू करते हैं, जिन पर लोगों की नजरें बनी रहती हैं। वहीं, उन स्टार किड्स की भी कमी नहीं है, जिन्होंने सोशल मीडिया की राह चुनी और अब फैन फॉलोइंग के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं। डायरेक्टर अनुराग कश्यप की लाडली बिटिया आलिया कश्यप भी इन्हीं में से एक हैं, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। ऐसे में जब 11 दिसंबर को आलिया की शादी हुई, तो वह काफी दिनों तक लाइमलाइट में रहीं। आलिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से शादी रचाई और अब अक्सर ही दोनों की वेकेशन फोटोज चर्चा में आ जाती हैं। जैसे कि अब शादी के साढ़े चार महीने बाद दोनों मालदीव पहुंच गए। जहां बिकिनी पहन आलिया ने अपना कातिलाना रूप दिखाया, तो प्रिंटेड ड्रेस में पति के साथ रोमांटिक हो गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @aaliyahkashyap) बिकिनी में दिखाईं सिजलिंग अदाएंजहां अपनी शादी में आलिया का देसी कपड़ों में स्टाइलिश रूप दिखा, तो वेकेशन पर जाते ही वह वेस्टर्न कपड़े पहन ग्लैमर का तड़का लगा रही हैं। हसीना ने ब्लैक और ग्रे कलर की बिकिनी को अलग- अलग तरीके से स्टाइल करके सिजलिंग अदाएं दिखाईं, तो शेन डेनिम शॉर्ट्स पहने दिखाई दिए। image इस तरह किया स्टाइलसबसे पहले लुक में आलिया ग्रे एंड ब्लैक कलर की बिकिनी पहन झूले पर बैठकर पोज दे रही हैं, तो दूसरे लुक में पानी के बीच जाकर अपना जलवा बिखेर गईं। वहीं, आखिर में वह ब्लैक बिकिनी के साथ वाइट बेसिक ट्राउजर पहने नजर आ रही हैं। जहां भीगी जुल्फों में उन्होंने काला चश्मा लगाया, तो मिरर सेल्फी में शेन उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। जहां आलिया के बिकिनी लुक्स देखते ही बने। ऑफ शोल्डर ड्रेस में आईं नजरदूसरे लुक के लिए आलिया ने वाइट कलर की ऑफ शोल्डर मिनी ड्रेस को सिलेक्ट किया। जिस पर ब्लू कलर से फ्लोरल प्रिंट हुआ है, जो ग्लैमर के साथ इसमें क्यूटनेस का तड़का लगा रहा है। ड्रेस का अपर पोर्शन बॉडी फिटेड है, तो लोअर पोर्शन में फ्लेयर्स ऐड करके फ्रिल वाला डिजाइन दिया है। जहां आलिया का स्टाइलिश रूप देखने को मिला। image नेचुरल ब्यूटी की फ्लॉन्टआलिया ने अपने सारे लुक्स को मिनिमल जूलरी और सटल मेकअप के साथ पूरा किया। जहां हमेशा की तरह बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के उनकी नेचुरल ब्यूटी फ्लॉन्ट हुई और वह बेसिक के साथ स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखा गईं। यही नहीं हसीना की पति के साथ प्यार वाली बॉन्डिंग भी दिल जीत गई।
Loving Newspoint? Download the app now