Top Asian Universities: हायर एजुकेशन के लिए जब भी कोई स्टूडेंट किसी देश को चुनता है, तो वह आमतौर पर अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया या यूरोप का कोई देश होता है। भारत से भी हर साल हजारों भारतीय छात्र अमेरिका और यूरोप में पढ़ने जाते हैं। हालांकि, भारत के पड़ोसी में ही कई सारे ऐसे एशियाई देश हैं, जहां दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं, जो अपने यहां प्रतिष्ठित डिग्री मुहैया करा रही हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इन यूनिवर्सिटीज में पश्चिमी देशों के मुकाबले कम फीस भी ली जाती है।
क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 भी जारी कर दी है। इसमें एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम बताए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी होने का खिताब हासिल हुआ है। लगातार 17 सालों से क्यूएस की तरफ से रैंकिंग जारी की जा रही है। इस साल सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की गई है। इसमें 25 क्षेत्रीय एजुकेशन सिस्टम की 1529 यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया है, जिसमें 558 यूनिवर्सिटीज को पहली बार रैंकिंग में लिया गया है।
एशिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटी
क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 भी जारी कर दी है। इसमें एशिया की टॉप यूनिवर्सिटीज के नाम बताए गए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग को एशिया की टॉप यूनिवर्सिटी होने का खिताब हासिल हुआ है। लगातार 17 सालों से क्यूएस की तरफ से रैंकिंग जारी की जा रही है। इस साल सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की गई है। इसमें 25 क्षेत्रीय एजुकेशन सिस्टम की 1529 यूनिवर्सिटीज को शामिल किया गया है, जिसमें 558 यूनिवर्सिटीज को पहली बार रैंकिंग में लिया गया है।
एशिया की टॉप-10 यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)
- पेकिंग यूनिवर्सिटी (चीन)
- नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (सिंगापुर)
- नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (सिंगापुर)
- फुडान यूनिवर्सिटी (चीन)
- हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (हांगकांग)
- चाइनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)
- सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)
- सिंघुआ यूनिवर्सिटी (चीन)
- हांगकांग पॉलिटेक्निक यूनिवर्सिटी (हांगकांग)
You may also like

नरेंद्र मोदी साम्राज्य के खिलाफ लड़ रहा महागठबंधन, कटिहार में प्रियंका गांधी की जनसभा

कौन हैं विकास खरगे? जिन्हें फडणवीस ने सौंपी अजित के बेटे पार्थ पवार से जुड़े लैंड घोटाले की जांच, तगड़ी है इनकी कहानी

Luxury Holiday Tours Booking Fraud : लग्जरी हॉलिडे टूर बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, पिता-पुत्री पर कई लोगों को ठगने का आरोप

घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने वाला 'महाठगबंधन' बिहार का भला नहीं कर सकता : अमित शाह

संस्कृत भारती के उत्तराखंड अध्यक्ष बने आनन्द भारद्वाज




