कलर ऑप्शन, वेरिएंट और प्राइस

रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हंटर 350 को लंदन रेड, रियो वाइट और टोक्यो ब्लैक जैसे 3 नए आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया है। अब प्राइस की बात करें तो इसके कुल 3 वेरिएंट हैं, जिनमें बेस वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है और यह सिर्फ फैक्ट्री ब्लैक कलर ऑप्शन में है। इसका मिड वेरिएंट रिओ वाइट और डैपर ग्रे कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,76,750 रुपये है। नई हंटर 350 का टॉप स्पेक वेरिएंट टोक्यो ब्लैक, लंदन रेड और मोस्ट डिमांडिंग रेबेल ब्लू कलर ऑप्शन में है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,81,750 रुपये है।
क्या-क्या नए फीचर्स
2025 मॉडल रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के अपडेटेड फीचर्स की बात करें तो सबसे पहले आपको फ्रंट में एलईडी हेडलैंप मिल जाते हैं। इसके साथ ही हैंडलबार के नीचे एक यूएसबी टाइप-सी फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इस धांसू बाइक में अब आपको ट्रिपर नैविगेशन पॉड भी मिलेगा, जिसमें आप मैप का लाभ उठा सकेंगे। बाद बाकी इसमें अब 160 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस मिल जाता है। पहले इसमें 150 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया था। रॉयल एनफील्ड ने नई हंटर के पिछले सस्पेंशन को भी बेहतर किया है और कंपनी का दावा है कि कंफर्टेबल सीट से अब राइडिंग और बेहतर हो जाएगी। एक और खूबी जो हंटर में जोड़ी गई है, वो है असिस्ट एंड स्लिप क्लच, जिससे राइडर को काफी सुविधा होगी।
इंजन और पावर

आपको बता दें कि नई हंटर 350 में पहले वाले मॉडल की तरह ही 349 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड जे सीरीज इंजन दिया गया है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। रॉयल एनफील्ड ने युवाओं की जरूरत और सिटी राइड के लिए कंफर्टेबल 350 सीसी बाइक की डिमांड को देखते हुए हंटर को अपडेट किया है।
दुनियाभर में हंटर 350 का क्रेज
यहां एक और बात बताना जरूरी है कि रॉयल एनफील्ड ने 3 साल के अंदर दुनियाभर में हंटर 350 की 5 लाख यूनिट बेच दी है। कंपनी का कहना है कि हर 6 महीने में एक लाख हंटर ग्राहक बनते हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा होता है।
You may also like
मजेदार जोक्स: तुम स्कूल क्यों नहीं आए?
पति के होते हुए देवर संग रंगरलिया मना रही थी भाभी! दोनों ने खा ली साथ जीने मरने की कसमें, फिर ⤙
डेटा न होने पर क्या आप भी करते हैं पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों नहीं करना चाहिए इस्तेमाल
Jharkhand Sees 10-Degree Temperature Drop Amid Weather Shift; Yellow and Orange Alerts Issued
दर्द और आंसुओं से भरा 6 मिनट 57 सेकेंड का वीडियो! मानव ने उजागर की पत्नी निकिता की हैरान करने वाली सच्चाई ⤙