'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद देशभर में देशभक्ति और जोश का माहौल है. इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तेजप्रताप यादव ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने राजनीतिक हलकों के साथ-साथ आम जनता का भी ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा, "अगर मेरी पायलट की ट्रेनिंग देश के काम आ सके तो मैं हाजिर हूं।" तेजप्रताप के इस बयान को उनके देशभक्ति की भावना और जिम्मेदारी के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। तेजप्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज़ और बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखी पोस्ट में कहा है कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं। आपको बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा। जय हिंद।।! इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप ने ट्रेनिंग के दिनों की तस्वीर और लाइसेंस की फोटो भी शेयर की है।
पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7, 2025
आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।
जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7
गौरतलब है कि 6 से 7 मई की दरमियानी रात को 1:05 बजे से लेकर 1:30 बजे तक सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। 25 मिनट के इस ऑपरेशन में 24 मिसाइलों के जरिए नौ आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। इन नौ ठिकानों में से पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में थे, वहीं चार पाकिस्तान में थे। इन ठिकानों में आतंकियों को भर्ती किया जाता था। उन्हें प्रशिक्षित किया जाता था। इतना ही नहीं भारतीय सेना के इस कार्रवाई में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के दस लोगों की मौत हो गई।
You may also like
एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही छात्राओं को बड़ी सौगात! 11वीं से पीएचडी तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि, इस दिन तक करे आवेदन
ICC Test Ranking: कभी भी नहीं टूटेगा रवीन्द्र जडेजा का ये विश्व रिकॉर्ड?
लखनऊ में चलती बस में आग लगने से 5 की जिंदा जलकर मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी स्लीपर बस
सीजफायर के बाद भी सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं! भरतपुर में लगाए जाएंगे इलेक्ट्रिक सायरन, कंट्रोल रूम की तैयारी शुर
ओडिशा सरकार का बड़ा फैसला, पिछड़े वर्गों को उच्च शिक्षा में 11.25% आरक्षण, मेडिकल-इंजीनियरिंग कॉलेज रहेंगे बाहर