बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी ने बुधवार को कहा कि उन्हें यदि सत्ता में आने का मौका मिला तो ‘करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म’ से समझौता नहीं किया जाएगा और उनकी परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे भी सजा मिलेगी। उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में फैक्ट्री खोलते हैं, लेकिन ‘विक्ट्री’ बिहार में चाहते हैं।
राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुजफ्फरपुर और दरभंगा में दो संयुक्त सभाओं को संबोधित किया। तेजस्वी ने दरभंगा की जनसभा में कहा, “प्रधानमंत्री की दिलचस्पी गुजरात में फैक्ट्री लगाने में है लेकिन बिहार में विक्ट्री चाहिए। यह नहीं होने वाला है।” उन्होंने अपने चुनावी वादों का उल्लेख करते हुए कहा, “हम बिहार सरकार के सभी संविदाकर्मी कर्मचारियों को स्थायी करेंगे।”
बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही 👇
— Congress (@INCIndia) October 29, 2025
• हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे
• सभी जीविका दीदियों को स्थायी किया जाएगा और मानदेय 30,000 रुपए होगा
• संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग वालों को स्थायी किया जाएगा
• 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट मुफ्त बिजली
•… pic.twitter.com/soWyCh8oqx
आरजेडी नेता ने दावा किया कि राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कई जनकल्याणकारी कदम उनकी घोषणाओं की नकल हैं। उन्होंने कहा कि “हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था। सत्ता में बैठे लोग डर गए कि यह जनता को पसंद आएगा, इसलिए उन्होंने 125 यूनिट मुफ्त कर दिया।”
तेजस्वी ने महिलाओं पर केंद्रित अपनी ‘माई बहन योजना’ का जिक्र करते हुए इसकी तुलना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ से की, जिसके तहत 1 करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए भेजे गए हैं। महागठबंधन ने ‘माई बहन योजना’ के तहत ढाई हजार रुपये प्रति माह देने का वादा किया है। उन्होंने दावा किया, “हम सहायता देने की बात कर रहे हैं। सरकार जो दे रही है, वह उधार है, जिसे ब्याज सहित वापस वसूला जाएगा।”
बिहार में 20 साल से नीतीश जी की सरकार है और केंद्र में 11 साल से नरेंद्र मोदी हैं।
— Congress (@INCIndia) October 29, 2025
उसके बाद भी आपको कोई कारखाना, अस्पताल या अच्छा विश्वविद्यालय नहीं मिला। युवाओं को रोजगार नहीं मिला।
जो सरकार आपको 20 साल में कुछ नहीं दे पाई, वो 5 साल में क्या ही देगी?
हम बिहार में… pic.twitter.com/S4CXI7TXuL
तेजस्वी ने जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी कटाक्ष किया और कहा, “राज्य की सरकार रिमोट कंट्रोल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चला रही है।” उन्होंने कहा, “हमें बिहारी होने के नाते उस सरकार को बाहर करना है जिसे बाहरियों (बाहरी) द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, जो वोट तो बिहार में मांगते हैं लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में लगाना चाहते हैं।”
अपने परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोपों और आरजेडी शासन को ‘जंगलराज’ बताने वाली एनडीए की आलोचनाओं के मद्देनजर तेजस्वी ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार और अराजकता पर समझौता न करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने एक बार फिर यह वादा किया कि राज्य के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की आकांक्षाएं अब “छक्का मारकर उछलने वाली गेंद” की तरह ऊंची होंगी। तेजस्वी ने ‘युवा की सरकार’ के नारे भी लगवाए। आरजेडी नेता ने कहा, “हम नया बिहार बनाएंगे। हम किसी को भी राज्य में साम्प्रदायिक नफरत फैलाने नहीं देंगे।”
#WATCH | Darbhanga, Bihar: Mahagathbandhan's CM candidate and RJD leader Tejashwi Yadav says, "... 'Umr (age) kacchi ho sakti hai Tejashwi ki par zubaan pakki hai'... If all of you give me one chance, jobs will be guaranteed... Tejashwi does what he says... Within 20 days of our… pic.twitter.com/GJTR8VNmhd
— ANI (@ANI) October 29, 2025
तेजस्वी ने मुजफ्फरपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जनता से आग्रह किया कि उन्हें एक मौका दिया जाए और वह अपने ‘प्रण’ को पूरा करने के लिए प्राण न्यौछावर कर देंगे।उन्होंने कहा, ‘‘सरकार बनने पर जो भी अपराध करेगा, उसे तेजस्वी सलाखों के पीछे भिजवाएगा, चाहे वह अपना हो या पराया। ‘करप्शन, क्राइम और कम्युनलिज्म’ से तेजस्वी समझौता नहीं करेगा। तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी तो उसे सजा मिलेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जो कहता हूं वह करता हूं। सत्ता में रहते हुए हमने सभी जाति और धर्म के पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दिलवाईं। यह मेरा प्रण है कि जिस घर में सरकारी नौकरी नहीं है, उसमें से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस प्रण को पूरा करने के लिए प्राण भी न्यौछावर करना पड़े, तो करेंगे।’’ उन्होंने महागठबंधन के कई दूसरे चुनावी वादों को भी दोहराया। तेजस्वी ने कहा, ‘‘मोदी जी, आपने सिर्फ बिहार के लोगों को ठगने का काम किया। तेजस्वी टूटी, फूटी और झूठी बातें नहीं करता। तेजस्वी की उम्र जरूर कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है।’’
You may also like

Google Pixel 10a का डिजाइन लीक — Pixel 9a जैसा ही लुक, स्पेसिफिकेशंस भी लगभग समान! – Udaipur Kiran Hindi

भारत-चीन के बीच रेयर अर्थ व्यापार में नई मंजूरी, हिटाची समेत तीन कंपनियों को लाइसेंस मिला

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री साय को नवीन विधानसभा भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होने का दिया आमंत्रण

रायपुर : उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी के भव्य मानस मंच के जीर्णोद्धार कार्य का किया लोकार्पण

धर्म परिवर्तन से पूर्व ही पुलिस ने अपहृत किशाेरी काे किया बरामद, आराेपित गिरफ्तार





