यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब 20 ग्रामीणों को लेकर जा रही नाव नौव्वापुर घाट पर शारदा नदी में अधूरे पड़े पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर लगते ही नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई।
ग्रामीणों ने की बचाव की कोशिशहादसा होते ही नाव पर सवार लोग नदी के तेज बहाव में बहने लगे। कई ग्रामीण तैरकर किनारे तक पहुंच गए, जबकि दूसरी ओर खड़े लोग भी घबराकर नदी में कूद पड़े और रस्सियों की मदद से कई लोगों को बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों की तत्परता से अधिकांश सवारों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन एक पिता-पुत्री तेज बहाव में बह गए और लापता हो गए।
UP: लखीमपुर खीरी में पैसे न मिलने पर अस्पताल ने रोकी डिलीवरी, नवजात की मौत, झोले में शव लेकर DM ऑफिस पहुंचा पिता पुलिस-प्रशासन और NDRF मौके परघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी, एसडीएम अश्वनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने हालात का जायजा लिया। लापता पिता-पुत्री की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं।
शारदा नदी उफान पर
ग्रामीणों के मुताबिक हादसा सुबह करीब आठ बजे हुआ था। शारदा नदी इस समय उफान पर है, जिससे बहाव और तेज हो गया है। इसी कारण लापता पिता-पुत्री को अब तक नहीं खोजा जा सका है। घटना के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव के लोग भी गमगीन हैं।
You may also like
भोपाल में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान
5 सालों तक मेरे साथ मैं` उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.
Akanksha Puri Sexy Video: एक्ट्रेस की सेक्सी वीडियो देख फैंस बोले- उफ़ क्या जवानी है यार
घर के बीचों-बीच` रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
इस देश में` किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम