Next Story
Newszop

झारखंड विधानसभा में SIR के खिलाफ प्रस्ताव पारित, गरीबों-दलितों को वंचित करने का प्रयास बताया

Send Push

बिहार में चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा कराए गए मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर जारी विवाद के बीच झारखंड विधानसभा में मंगलवार को एसआईआर के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में एसआईआर को संसदीय लोकतंत्र को कमजोर करने और गरीबों व दलितों को वंचित करने का एक प्रयास बताया गया है।

झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने यह प्रस्ताव पेश किया और आरोप लगाया कि एसआईआर का उद्देश्य केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा, ‘‘सदन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और सदन के नेता, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ परामर्श के बाद मैं ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश कर रहा हूं।’’

किशोर ने आरोप लगाया, ‘‘एसआईआर संसदीय लोकतंत्र को कमजोर करने और गरीबों व दलितों को वंचित करने का एक प्रयास है।’’ कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो से प्रस्ताव को मतदान के लिए रखने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने उनका जवाब देते हुए कहा, ‘‘प्रस्ताव स्वतः ही पारित हो गया है क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के पास सदन में बहुमत है।’’

वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बीजेपी इस तरह के प्रस्ताव का विरोध करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का प्रस्ताव बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को मतदाता बनाने की साजिश है। बीजेपी इसका विरोध करेगी।” वहीं विधानसभा में सुबह से ही हंगामा देखने को मिला। दोनों पक्षों के विधायक प्रदर्शन करने के लिए सदन के बीचोंबीच आ गए। अध्यक्ष महतो को हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।

Loving Newspoint? Download the app now