Next Story
Newszop

'वो कहीं आस-पास हैं', दिलीप कुमार को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

Send Push

बॉलीवुड के 'हीमैन' धर्मेंद्र देओल अपने पुराने साथी और दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को याद कर भावुक हो गए। दिलीप कुमार की पुण्यतिथि पर याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें लिखा था 'ये नुकसान असहनीय है।'

मोनोक्रोम तस्वीर के साथ अभिनेता धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, “आज का दिन बहुत ही गमनाक और मनहूस है… इसी दिन, मेरे सबसे प्यारे भाई, सभी के प्रिय अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के भगवान, एक नेक और महान इंसान… दिलीप साहब… हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। यह नुकसान असहनीय है, लेकिन खुद को तसल्ली दे लेता हूं, वो कहीं आस-पास हैं।”

बता दें, दोनों साथ में एक खास बॉन्ड शेयर करते थे, साथ ही धर्मेंद्र उन्हें अपनी प्रेरणा और इंडस्ट्री में मार्गदर्शक मानते थे। दोनों ने साल 1966 में फिल्म 'पारी' में साथ में काम किया था, जिसमें दिलीप कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी; इसके बाद दोनों ने साथ में कभी काम नहीं किया।

 कुछ दिन पहले दिलीप कुमार की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों की मुलाकात दिलीप साहब की बहन फरीदा ने कराई थी। उस मुलाकात के बाद, दोनों एक्टर्स के बीच इतना गहरा रिश्ता बन गया। रिश्ता इतना पक्का था कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार से मिलने उनके घर बिना बताए जाने लगे थे।

उन्होंने लिखा, "तब से, धरम जी हमेशा बिना किसी अपॉइंटमेंट के साहब से मिलने चले आते थे। चाहे आधी रात हो या दिन, साहब हमेशा उनका स्वागत करते थे। जब धरम जी को शोहरत और कामयाबी मिली, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वह इसे कैसे संभालें, तब साहब उनके जीवन में रोशनी की किरण बन गए।"

 दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से साल 1966 में शादी की थी, जो कि उम्र में उनसे काफी छोटी थीं, लेकिन दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत और प्यारा था। दिलीप कुमार ने 7 जुलाई 2021 को 98 साल की उम्र में मुंबई के पी.डी. हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Loving Newspoint? Download the app now