कांवड़ यात्रा की आस्था से भरी इस विशेष यात्रा के चलते गाजियाबाद में 11 जुलाई 2025 से भारी वाहनों के डायवर्जन की तैयारी जोरों पर है। आम लोगों की सुविधा और कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध प्रस्तावित किया गया है। यह बदलाव सिर्फ ट्रैफिक प्लानिंग नहीं, बल्कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और भावनाओं से जुड़ा निर्णय है। साथ ही, 15 जुलाई 2025 से इन मार्गों को वन-वे किया जा सकता है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर डासना से मेरठ तक भी इसी प्रकार की व्यवस्था लागू करने की योजना है, ताकि कांवड़ यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।
कांवड़ियों की सुविधा के लिए समन्वयक बैठक में लिए गए अहम फैसले
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और भव्य रूप में संपन्न कराने के लिए बुधवार को पुलिस लाइन में अंतरराज्यीय समन्वयक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में संबंधित सभी राज्यों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिससे विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हो सकी। पीपीटी के माध्यम से रूट डायवर्जन की रणनीति और प्रमुख बिंदुओं को स्पष्ट रूप से समझाया गया। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी ने जानकारी दी कि 11 जुलाई 2025 से दिल्ली-मेरठ रोड और एक्सप्रेसवे के चौथे फेज (डासना से मेरठ) पर भारी वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाएगी।
इतना ही नहीं, गंगनहर पटरी और पाइपलाइन मार्ग पर भी भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यदि कांवड़ियों की संख्या में किसी प्रकार की बढ़ोतरी देखी जाती है, तो तारीखों में भी लचीलापन रखा जाएगा।
दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास विशेष सावधानी
कांवड़ यात्रा के अंतिम चार दिनों में दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास और जीटी रोड पर भी ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनके सुचारू मार्गदर्शन के लिए यह कदम उठाया गया है। आम वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करना होगा। इस बार विशेष बात यह है कि अतिरिक्त मार्गों पर भी पुलिसबल तैनात रहेगा ताकि कोई भी वाहन गलती से भी कांवड़ मार्ग पर प्रवेश न कर सके।
ड्रोन से होगी निगरानी, हर मूवमेंट पर नजर
शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा के दौरान दूधेश्वरनाथ मंदिर समेत सभी संवेदनशील मार्गों की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। इससे प्रशासन को तत्काल प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सकेगा।
वाहन चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय
रूट डायवर्जन लागू होने के बाद दिल्ली से आने वाले वाहनों को चौधरी चरण सिंह मार्ग (रोड नंबर 58) होते हुए यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से एनएच-9 पर भेजा जाएगा। वहीं, जो वाहन हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद और लखनऊ की ओर जा रहे होंगे, वे डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का रास्ता अपना सकेंगे। दूसरी ओर, बुलंदशहर और हापुड़ की ओर से गाजियाबाद आने वाले वाहन लालकुआं से एनएच-9 होते हुए दिल्ली की ओर भेजे जाएंगे।
जीटी रोड भी रहेगा बंद, श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि
सावन के पहले सोमवार से जीटी रोड स्थित दूधेश्वरनाथ मंदिर के आसपास का मार्ग भी बंद रहेगा। चौधरी मोड़ से हापुड़ तिराहा या मेरठ तिराहा जाने वाले वाहनों को घंटाघर फ्लाईओवर से होकर भेजने की योजना है, ताकि मंदिर के पास किसी भी प्रकार की भीड़ या बाधा न हो। विजयनगर की ओर से आने वाले वाहनों को गोशाला बैरियर से आगे मंदिर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह सुरक्षित रह सके।
मेरठ तिराहे पर बना कंट्रोल रूम, होगी हर गतिविधि की निगरानी
नगर निगम ने कांवड़ यात्रा की व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। मेरठ तिराहे पर यात्रा की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए विशेष कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। यहां से मेरठ रोड और जीटी रोड दोनों पर नजर रखी जाएगी। पूरे मार्ग पर 200 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। नगर आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था 24 घंटे चालू रहेगी और मेरठ रोड पर अस्थाई रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि किसी श्रद्धालु को असुविधा न हो।
पड़ोसी जिलों और राज्यों के अधिकारी बैठक में रहे शामिल
पुलिस लाइन में हुई समन्वयक बैठक में यह भी बताया गया कि तीन मुख्य कंट्रोल रूम, एक ट्रैफिक कंट्रोल रूम और 12 सब-कंट्रोल रूम्स से पूरे कांवड़ मार्ग की निगरानी की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में पड़ोसी राज्यों और जिलों के अधिकारी भी मौजूद रहे, ताकि हर स्तर पर बेहतर समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।
You may also like
पुर्तगाल के फुटबॉलर डिओगो जोटा की कार दुर्घटना में मौत
DOT Blocks Mobile Phones Of Cyber Criminals: साइबर क्राइम करने वालों पर मोदी सरकार लगातार कर रही सर्जिकल स्ट्राइक, बीते 15 महीने में करीब 27 लाख मोबाइल और करोड़ों सिम कार्ड ब्लॉक
OPPO का नया जादू: Reno 14 Series में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा?
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज