दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक आश्रम के संचालक रहे स्वामी चैतन्यानंद पर कई छात्राओं ने गंभीर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने दावा किया है कि चैतन्यानंद ने देर रात अश्लील मैसेज भेजकर, व्यक्तिगत उत्पीड़न करके और मार्कशीट में छेड़छाड़ कर उन्हें मानसिक और शैक्षणिक दबाव में रखा। अधिकारियों और सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुल 30 से ज्यादा छात्राओं ने आरोप लगाए हैं। इसमें एक पूर्व छात्रा और भारतीय वायुसेना की ग्रुप कैप्टन भी शामिल हैं। उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट को खत और ईमेल भेजकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि चैतन्यानंद लंबे समय से लड़कियों और महिला स्टाफ के साथ आपत्तिजनक व्यवहार कर रहा था।
रातभर भेजे जाते थे अश्लील मैसेज
छात्राओं ने पुलिस में बयान दर्ज कराए कि स्वामी चैतन्यानंद उन्हें व्हॉट्सएप और अन्य माध्यमों से रातभर अश्लील मैसेज भेजता था। एक छात्रा ने बताया कि उसे 'बेबी' कहकर बुलाया गया और उसका वीडियो बनाकर उसका मजाक उड़ाया गया। वहीं 35 छात्राओं ने आरोप लगाया कि जून 2025 में ऋषिकेश टूर के दौरान भी स्वामी ने देर रात तक उन्हें परेशान किया। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि स्वामी उनकी मार्कशीट में छेड़छाड़ करता था और रिजल्ट खराब करने की धमकी देकर दबाव डालता था। मार्च 2025 में किसी पूजा का बहाना बनाकर लड़कियों को अपने पास बुलाया और वापसी के समय गाड़ी में उनके साथ गलत हरकत की।
दबाव और आर्थिक वर्ग
FIR में छात्राओं ने स्पष्ट किया कि स्वामी उनके करियर को लेकर दबाव बनाता और उन्हें अपने मन के अनुरूप काम करने के लिए मजबूर करता। ज्यादातर पीड़ित छात्राएं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार (EWS कैटेगरी) से हैं। 21 साल की एक छात्रा ने कहा कि स्वामी पहली मुलाकात से ही उसे गलत नजरों से देखता था। उसने बार-बार कहा, "बेबी, आई लव यू, तुम बहुत खूबसूरत हो।" जानकारी के अनुसार, 2009 से अब तक स्वामी पर लगातार छेड़छाड़, फर्जीवाड़ा और पहचान पत्र के गलत इस्तेमाल के आरोप लगते रहे हैं।
महिला स्टाफ की भूमिका
छात्राओं का दावा है कि तीन सीनियर महिला टीचर्स ने भी लड़कियों पर दबाव डाला और चैतन्यानंद के खिलाफ जुटाए गए सबूत डिलीट करने को कहा। आरोप है कि कुछ महिला स्टाफ ने भी लड़कियों को स्वामी की बात मानने के लिए मजबूर किया।
You may also like
दो नशा तस्करों से 1 किलो से अधिक चरस बरामद, गिरफ्तार
अमानक खाद्य पर सख्ती: तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
'यह चौंकाने वाला है कि वह कप्तान नहीं हैं और फिर भी चुने गए' रोहित शर्मा को लेकर भज्जी का बोल्ड बयान
IN-W vs PK-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम पाकिस्तान! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
लोगों को बड़ी राहत, 7 से 15 साल तक के बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शुल्क माफ