Next Story
Newszop

हर महीने चेहरा चमकाने से पहले जान लें फेशियल-क्लीनअप से जुड़ी ये बातें, वरना त्वचा को हो सकता है नुकसान

Send Push

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फेशियल और क्लीनअप जैसे ट्रीटमेंट्स आजकल आम हो चुके हैं। लड़कियां ही नहीं, लड़के भी पार्लर जाकर स्किन ट्रीटमेंट्स करवा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि फेशियल और क्लीनअप में क्या फर्क होता है और इन्हें कब करवाना चाहिए? बहुत से लोग इन जरूरी बातों से अनजान रहते हैं, जिससे कई बार स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। अगर आप भी फेशियल या क्लीनअप करवाने का सोच रहे हैं, तो इन बातों को जानना बेहद जरूरी है।

फेशियल और क्लीनअप में क्या फर्क है?

क्लीनअप एक बेसिक स्किन केयर प्रक्रिया है, जिसमें स्किन को साफ किया जाता है। इसमें स्क्रबिंग करके डेड स्किन और ब्लैकहेड्स हटाए जाते हैं। यह प्रोसेस ज्यादातर स्किन की सतह तक सीमित होती है। वहीं, फेशियल एक डीप ट्रीटमेंट होता है, जिसमें स्किन को न केवल क्लीन किया जाता है, बल्कि उसे पोषण भी दिया जाता है। फेशियल में एंटी-एजिंग, पिग्मेंटेशन और डलनेस को भी ट्रीट किया जाता है। इसमें फेस मास्क, स्टीम, मसाज और ट्रीटमेंट क्रीम्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि स्किन अंदर से हेल्दी और बाहर से ग्लोइंग दिखे।

क्लीनअप किन लोगों के लिए जरूरी है?


अगर आपकी उम्र 25 साल से कम है, तो क्लीनअप ही आपके लिए काफी है। इस उम्र में स्किन नेचुरली हेल्दी होती है और उसे बस समय-समय पर सफाई की जरूरत होती है। क्लीनअप से स्किन रिफ्रेश हो जाती है और ब्लैकहेड्स, वाइटहेड्स जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

फेशियल कब और किसे करवाना चाहिए?

अगर आप 25 साल से ऊपर हैं, तो आपको फेशियल करवाने की जरूरत है। इस उम्र में स्किन एजिंग के लक्षण दिखाने लगती है और उसे एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। फेशियल से स्किन को डीप हाइड्रेशन, पोषण और एंटी-एजिंग सपोर्ट मिलता है, जिससे स्किन का टेक्सचर सुधरता है और ग्लो बरकरार रहता है।

क्या हर महीने फेशियल करवाना सही है?

नहीं, स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार फेशियल करवाने के बीच कम से कम 45 दिन का गैप रखना चाहिए। इससे स्किन को रिकवरी का समय मिलता है और फेशियल का असर लंबे समय तक बना रहता है। बार-बार फेशियल करवाने से स्किन इरिटेट भी हो सकती है।

क्लीनअप कितने दिन के अंतराल पर करवाना सही है?

क्लीनअप को 15-20 दिन के अंतर पर करवाया जा सकता है। इससे स्किन की डीप क्लीनिंग बनी रहती है और चेहरा हर समय तरोताजा और चमकदार नजर आता है। क्लीनअप स्किन को ब्रीद करने का मौका देता है और पोर्स को ब्लॉक होने से बचाता है।

Loving Newspoint? Download the app now