By Jitendra Jangid- दोस्तो जैसा कि हम सब जानते हैं कि कैंसर दुनिया में सबसे जानलेवा बीमारी हैं, जो बड़ी तेजी से फैल रही है, ऐसे में मुंह का कैंसर खासकर लोगों में तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन डरने वाली बात ये है कि कई लोग सिगरेट का सेवन नहीं करते, तो उन्हें भी मुंह का कैंसर हो जाता है। आख़िर ऐसा क्यों?
आइए जानते हैं इसकी वजहों के बारे में

1. पैसिव स्मोकिंग (निष्क्रिय धूम्रपान)
यदि आप उन लोगों के बीच अधिक समय बिताते हैं जो सिगरेट या बीड़ी वाले हैं, तो उनके द्वारा उत्सर्जित धुआं (निष्क्रिय धुआं) आपके शरीर में हानिकारक प्रभाव डाल सकता है।
2. एचपीवी संक्रमण (एचपीवी संक्रमण)
ह्यूमन पैपिलोमा (एचपीवी) एक यौन वायरस संक्रामक वायरस है, जो मुंह के अंदर संक्रमण पैदा कर सकता है। यह वायरस भी मुंह के कैंसर का एक बड़ा कारण बन सकता है।

3. मसूद की बीमारी या दांतों से जलन
लंबे समय तक चलने वाली मसूड़ों की बीमारी या गलत फिटनेस वाले डेंचर (नकली दांत) से मुंह में बार-बार घाव या जलन हो सकती है। यह लगातार जलन कैंसर का कारण बन सकता है।
4. आनुवांशिक कारण (आनुवंशिक कारक)
अगर आपके परिवार में किसी को मुंह का कैंसर हो गया है तो आपको भी यह बीमारी हो सकती है। यह जेनेटिक फैक्टर के कारण हो सकता है, जिसमें आपके कैंसर की ओर अधिक संकेत हो सकते हैं।
Disclaimer: This content has been sourced and edited from [AbpliveHindi]
You may also like
तेजस्वी यादव पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप
मालेगांव केस को लेकर CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- आस्था को कलंकित करने वालों के चेहरे हुए बेनकाब
Dhruv Jurel ने डाइव लगाकर पकड़ा Joe Root का करिश्माई कैच, 105 रन की पारी का ऐसे हुआ अंत; देखिए VIDEO
NCB को मिली बड़ी कामयाबी, अवैध दवा गिरोह का भंडाफोड़, 20 करोड़ रुपए की दवाएं जब्त
पंजाब किंग्स का धुरंधर हो गया सिर्फ इतने रनों पर ढेर, डीपीएल के पहले मैच में नहीं दिखा आईपीएल वाला भौकाल!