27 जुलाई . लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जाने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. चिराग के इस बयान को लेकर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं.
चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर असंतोष प्रकट किया था. चिराग ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं.
चिराग के इस बयान को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “बिहार में अपराधी ‘विजय’ और ‘सम्राट’ हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं. यहां सरकार चुने हुए प्रतिनिधि नहीं, अपराधी ही चला रहे हैं. इस पर चिराग पासवान केवल अफसोस जता रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. ऐसे में चिराग ये दिखा रहे हैं कि वे कितने कमजोर हो चुके हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग ऐसी सरकार के मंत्री हैं, जिसके एक इंजन में अपराध और दूसरे इंजन में भ्रष्टाचार का इंजन लगा है. चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकते. यह दिखाता है कि उनका बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा है.”
उन्होंने कहा कि 60 दिन में 100 से ज्यादा हत्या हुई हैं.
इधर, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो गए हैं. प्रशांत किशोर को अब चिराग पासवान के रूप में Chief Minister के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए.”
उन्होंने कहा कि चिराग को दोनों में से एक का चुनाव करना होगा, दोनों जगह कैसे काम चलेगा?
उन्होंने यह भी कहा कि चिराग जो भी सीट जीतेंगे, वह भाजपा और जदयू के लिए परेशानी होगी.
उन्होंने चिराग को महागठबंधन में आने का न्योता भी दिया. उन्होंने कहा कि सभी नेता तय कर लें कि किसी माफिया और अपराधी को टिकट न दें.
उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में एनडीए को हराना होगा तो राहुल गांधी का विजन ही जरूरी है.
–
एमएनपी/एफएम
The post चिराग को बिहार से नहीं, कुर्सी से मोह ज्यादा : तेजस्वी यादव appeared first on indias news.
You may also like
शराब पीने केˈ बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहत
छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने किया अंतरजिला बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार, 17 बाइक जब्त
धमतरी: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में 1997 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री साय
विद्यालय और समुदाय के आपसी सहयोग से मजबूत होगा समाज का विकास